scorecardresearch
 

सलाखों से है इंट्री, पार कर गए तो मिलेगा डिस्काउंट, इस रेस्टोरेंट में बॉडी से तय होता है बिल!

ब्रेकफास्ट वर्ल्ड नाम के इस रेस्टोरेंट ने कस्टमर को लुभाने के लिए एक अनोखा चैलेंज शुरू किया है. अगर कोई कस्टमर रेस्टोरेंट के बाहर लगे बेहद पतले मेटल बार्स के बीच से निकल जाए, तो उसे खाने के बिल पर 20% तक की छूट दी जाती है.

Advertisement
X
स्लिम हो तो पाओ डिस्काउंट, रेस्टोरेंट की अजीबोगरीब स्कीम वायरल, (Photos: Amonthego/Instagram)
स्लिम हो तो पाओ डिस्काउंट, रेस्टोरेंट की अजीबोगरीब स्कीम वायरल, (Photos: Amonthego/Instagram)

थाईलैंड के चियांग माई में एक रेस्टोरेंट की नई प्रमोशनल स्कीम सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे बॉडी शेमिंग के नजरिये से देख रहे हैं.

Chiang Mai Breakfast World नाम के इस रेस्टोरेंट ने एक ऐसा चैलेंज शुरू किया है जिसमें कस्टमर को उनके बॉडी साइज के आधार पर 20% तक का डिस्काउंट दिया जाता है, लेकिन शर्त ये है कि उन्हें रेस्टोरेंट के बाहर लगे पतले और खड़े मेटल बार्स के बीच से खुद को निकालकर दिखाना होगा.

क्या है 'स्लिम चैलेंज'
The Straits Times की रिपोर्ट के अनुसार, इस चैलेंज में 5 स्तर होते हैं, जिनमें हर स्तर पर मेटल बार्स के बीच की दूरी और कम होती जाती है. जो कस्टमर सबसे चौड़े गैप से निकलते हैं उन्हें 5-15% तक छूट मिलती है, लेकिन जो सबसे संकरे गैप से निकलने में सफल हो जाते हैं, उन्हें पूरे 20% की छूट दी जाती है.

वहीं, जो लोग किसी भी लेवल को पार नहीं कर पाते, उन्हें एक बोर्ड का सामना करना पड़ता है जिस पर लिखा होता है-फुल प्राइस, सॉरी!

Advertisement

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस चैलेंज का वीडियो डिजिटल क्रिएटर Amonthego ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें लिखा था-थाईलैंड में ये रेस्टोरेंट सिर्फ पतले लोगों को डिस्काउंट देता है. अब जब ये वीडियो सामने आया है वायरल हो गया है बॉडी शेमिंग को लेकर बहस हो गई है.

देखें वायरल वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amonthego (@amonthego15)

 

सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
एक यूजर ने कहा, एशिया में डाइट और बॉडी कल्चर पहले ही बहुत टॉक्सिक है, ये स्कीम तो हद कर रही है. दूसरे ने लिखा, ये आइडिया रिडिक्युलस, रूड और पूरी तरह डिसरेस्पेक्टफुल है. हालांकि कुछ लोगों को ये कॉन्सेप्ट दिलचस्प भी लगा, कुछ ने लिखा कि वो इस चैलेंज को आज़माने के लिए रेस्टोरेंट जाना चाहेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement