scorecardresearch
 

ओलंपिक में खूबसूरती की वजह से छाई रहीं ये 3 एथलीट, जमकर शेयर हुईं तस्वीरें

पेरिस ओलंपिक 2024 की मशाल बूझ चुकी है. रविवार, 11 अगस्त को समापन हो गया है. इसके साथ ही ओलंपिक फ्लैग झुका दिए गए हैं. अगला ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिल्‍स में होगा. लेकिन इस बार ओलंपिक कुछ एथलीटों की खूबसूरती भी चर्चा में रही. इस वजह से वो खबरों में भी आईं.

Advertisement
X
Photo Credit-@alyshanewman,@alicasmd @luanalonsom Insta
Photo Credit-@alyshanewman,@alicasmd @luanalonsom Insta

पेरिस ओलंपिक 2024 की मशाल बुझ चुकी है और रविवार, 11 अगस्त को समापन समारोह के साथ ओलंपिक फ्लैग झुका दिया गया है. अगला ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिल्स में होगा. इस बार के ओलंपिक में कुछ एथलीटों की खेल के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी चर्चा का विषय बनी, जिससे वे खबरों में आईं

लुआना अलोंसो

इस लिस्ट में पहले नंबर पर पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो आती हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहीं. खबरें आईं थीं कि लुआना को उनकी खूबसूरती की वजह से पेरिस ओलंपिक के खेल गांव से बाहर कर दिया गया था, हालांकि बाद में यह खबर गलत साबित हुई. लेकिन तब तक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीरें सर्च की जाने लगीं.

देखें पोस्ट

एलिसा श्मिट

दूसरे नंबर पर हैं एलिसा श्मिट. पेरिस ओलंपिक में ऐसी खिलाड़ी हैं, जो दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रही है. इनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख से ज्यदा फॉलोअर्स हैं.

पेरिस ओलंपिक में एलिसा जर्मनी से मिक्स्ड टीम में  4×400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लिया था. लेकिन, वह वहां मेडल नहीं जीत सकीं. पेरिस ओलंपिक में ऐसी खिलाड़ी हैं, जो दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रही है. इनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Advertisement


देखें उनका इंस्टाग्राम अकाउंट

एलिसा न्यूमैन

कनाडा की एलिसा न्यूमैन भी सुंदर एथलीटों में से एक हैं. इस बार के ओलंपिक में उन्होंने पोल वॉल्ट से ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसी के साथ ही ये इंटरनेट की दुनिया में भी छा गईं. न्यूमैन को मॉडलिंग, हॉट योगा, वॉटर स्पोर्ट्स में भी हिस्सा लेती हुई तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं. ओलंपिक की खूबसूरत एथलीटों में ये भी शामिल हो गईं.

 

एडवीक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलीट्स ने इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का तेजी से इस्तेमाल किया. कई एथलीट्स ने ब्रांड प्रमोशन और प्रायोजकों से कमाई की, जिससे उन्हें खेल के बड़े इवेंट्स में शामिल होने में मदद मिली. इसके अलावा, सोशल मीडिया का उपयोग एथलीट्स को अपने प्रशंसकों से जुड़ने और व्यक्तिगत ब्रांड बनाने का मौका देता है, जो उनकी कमाई और प्रसिद्धि को बढ़ाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement