scorecardresearch
 

रेलवे ट्रैक पर पक रहा था खाना, ऑफिसर्स ने एक दूसरे को 'देखने' के दिए ऑर्डर

मुंबई के माहिम जंक्शन रेलवे स्टेशन की लोकल ट्रेन की पटरियों पर बैठकर खाना बनाते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो पार लोग लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मांग की जा रही है कि रेलवे फ़ौरन ही इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करे.

Advertisement
X
मुंबई के माहिम जंक्शन रेलवे स्टेशन रेलवे ट्रैक पर खाना बनाती हुई महिलाएं 
मुंबई के माहिम जंक्शन रेलवे स्टेशन रेलवे ट्रैक पर खाना बनाती हुई महिलाएं 

मुंबई का माहिम जंक्शन रेलवे स्टेशन ट्रेंड में है. वजह बने हैं लोकल ट्रेन की पटरियों पर बैठकर खाना बनाते लोगों का वीडियो. सोशल मीडिया पर माहिम जंक्शन रेलवे स्टेशन की इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है जिसपर न सिर्फ पब्लिक बल्कि मुंबई डिवीजन - सेंट्रल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजरने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इंटरनेट पर वायरल Mumbai Mahim Junction Railway Station, Viral Video में कई महिलाएं रेलवे ट्रैक पर खाना बनाती दिख रही हैं, जबकि कुछ लड़कियां पढ़ाई भी करती दिख रही हैं. इसके अलावा, इस वीडियो में बच्चों को भी इधर-उधर भागते हुए और कुछ लोगों को पटरियों पर सोते हुए भी देखा जा सकता है. 

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X (पूर्व में ट्विटर ) पर इस वीडियो ने एक डिबेट का आगाज कर दिया है. तमाम यूजर्स हैं जो इसे खतरनाक मान रहे हैं. यूजर्स ने रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि वो इस वीडियो का संज्ञान लें और इसपर जरूरी कार्रवाई करें.

 वायरल वीडियो 24 जनवरी का बताया जा रहा है. वीडियो करीब 18 हजार बार देखा गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'माहिम जंक्शन पर रेलवे पटरियों के बीच.'

वीडियो पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए, सेंट्रल रेलवे के डीआरएम ने मुंबई सेंट्रल वेस्टर्न रेलवे के डीआरएम से इस मामले को देखने का अनुरोध किया. उन्होंने इस मामले को रेलवे सुरक्षा बल मुंबई सेंट्रल डिवीजन को निर्देशित किया है. 

Advertisement

मामले पर कुछ इस तरह एक दूसरे को निर्देशित कर रहे हैं ऑफिसर्स

वीडियो सामने आने के बाद कुछ इस बात को भी दोहरा रहे हैं कि ऐसे दृश्य भारत जैसे देश में एक बेहद आम सी बात हैं. लेकिन जिस तरह ये लोग अपनी जिंदगी जीने के लिए पटरियों पर निर्भर हैं और एक बड़ा खतरा मोल ले रहे हैं वो पूरे सिस्टम को सवालों के घेरे में डाल रहा है. 

इन लोगों को अच्छी और सुरक्षित ज़िन्दगी देने के लिए हमारी सरकार को क्या करना चाहिए? कमेंट कर हमें जरूर बताएं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement