scorecardresearch
 

ये कैसा ट्रेंड! रिलेशनशिप कितना मजबूत, पता लगाने के लिए कैचअप का इस्तेमाल कर रहीं महिलाएं

इसे 'ketchup challenge' नाम दिया गया है. इस चैलेंज के तहत महिलाएं अपनी किचन में कैचअप गिरा देती है और फिर अपने पुरुष साथी से उसे साफ करने को कहती हैं. केवल इतना ही चैलेंज है.

Advertisement
X
कैचअप से रिश्ते की मजबूती पता कर रहीं महिलाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
कैचअप से रिश्ते की मजबूती पता कर रहीं महिलाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है. जिसमें महिलाएं कैचअप की मदद से अपने रिलेशनशिप की मजबूती का पता लगा रही हैं. इसे 'ketchup challenge' नाम दिया गया है. इस चैलेंज के तहत महिलाएं अपनी किचन में कैचअप गिरा देती है और फिर अपने पुरुष साथी से उसे साफ करने को कहती हैं. केवल इतना ही चैलेंज है. सुनने पढ़ने में चैलेंज काफी आसान लगता है. लोगों को लगता है कि भला ये भी कोई चैलेंज है. लेकिन कई वीडियो ने साबित किया है कि हां, ये भी एक चैलेंज है. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने टिकटॉक पर इसका वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वो कैचअप गिराती दिखती है और फिर अपने बॉयफ्रेंड से उसे साफ करने को कहती है. वो कहती है कि रिजल्ट देखकर उसे खुशी हुई. उसका बॉयफ्रेंड पेपर टावल से साफ करता है. हालांकि उसने एक गलती कर दी. उसने जमीन पर क्लीनर को स्प्रे कर दिया. जबकि वो केवल लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाला क्लीनर है. हालांकि महिला इससे काफी खुश हो गई. लोगों ने कमेंट कर कहा कि वो काफी अच्छी तरह सफाई करता है.

एक अन्य महिला ने भी वीडियो पोस्ट किया, लेकिन उसके बॉयफ्रेंड ने अच्छी तरह सफाई नहीं की. उसने जगह को और गंदा कर दिया. वो नैपकिन को गोल गोल घुमाकर सफाई कर रहा था. ये तरीका कई लोगों को पसंद नहीं आया. लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो तो कैचअप से पॉलिश कर रहा है. एक अन्य यूजर ने महिला से इतना तक कह दिया कि इसे छोड़ दो. एक अन्य वायरल वीडियो में महिला ने इसी तरह का चैलेंज किया. उसके बॉयफ्रेंड भी ठीक से सफाई नहीं की. कई और महिलाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया. 

Advertisement

महिलाओं का कहना है कि वो बस इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उनका पार्टनर उनके कहने पर सफाई करता है या नहीं. अगर ठीक से करता है तो सही. अगर ठीक से सफाई नहीं करता, तो इसका मतलब है कि उसे ये मामूली सा घर का काम करना तक नहीं आता. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'हम इस आसान से घर के काम को कर पाने में सक्षम महिलाओं की तारीफ क्यों नहीं कर रहे?' एक अन्य महिला ने कहा, 'यह हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है, बल्कि वो है, जिसकी हम अपेक्षा करते हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement