सोशल मीडिया के इस दौर में जब हर दूसरी चीज को वायरल करने के लिए दिमाग लगाया जा रहा हो, खाना पीछे क्यों रहे. क्रिएटिविटी का लबादा ओढ़कर फूड आउटलेट्स रोज नए नए प्रयोग कर रहे हैं. उसे फ्यूजन का नाम दिया जा रहा है और ग्राहकों के सामने परोसा जा रहा हैं.
क्योंकि खाने के साथ किया जा रहा ये प्रयोग उस व्यक्ति को, जिसने उसे बनाया होता है रातों रात ही सोशल मीडिया सेंसेशन बना देता है. इसलिए फ्यूजन अब सिर्फ बाजार में मौजूद फूड आउटलेट्स तक सीमित नहीं है. इसे हम अपने आस पास मौजूद किचन में भी देख सकते हैं.
नवीनतम फ्यूजन स्नैक 'काजू कतली भजिया' एक इसी तरह का फ्यूजन है. जो एक बार फिर अपनी तरफ पूरे सोशल मीडिया का ध्यान खींचता हुआ नजर आ रहा है. इस 'अनूठे' व्यंजन को पकाती एक महिला के वीडियो पर अविश्वास से लेकर पूरी तरह से अस्वीकृति तक, एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
'काजू कतली भजिया फ्राई होते देख पुनः इस बात की पुष्टि हो गई है कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां पाक प्रयोगों की कोई सीमा नहीं है.
अंबानी का सस्ता इंटरनेट पता नही क्या क्या दिखायेगा !! 🤷🏽♂️😭 pic.twitter.com/FEL5m5QAr7
— Byomkesh (@byomkesbakshy) March 5, 2024
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में महिला काजू कतली के हर टुकड़े को ध्यान से चुनकर उसे बेसन और मसालों के नमकीन घोल में लपेटती और फिर गर्म तेल में तलती नजर आ रही है. लोग इस फ्यूजन को देखकर हैरान हैं और कहा यही जा रहा है कि आखिर काजू कतली जैसी उम्दा चीज के साथ ये घिनौना मजाक हुआ तो किसलिए?
— vishal kumar (@vishalsah1986) March 6, 2024
वीडियो को @byomkesbakshy नाम के यूजर ने दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इसे लगातार शेयर किया जा रहा है.
इस बात में कोई शक नहीं है कि ये वीडियो जहां एक तरफ उन लोगों की भावनाओं को आहत करता है जो काजू कतली के शौकीन हैं तो वहीं इस वीडियो को देखकर उन लोगों ने भी अपना आपा खो दिया है जो अच्छा खाने और खिलाने के शौक़ीन हैं.
— Nirmal (@rajputnirmal98) March 6, 2024
इंटरनेट के एक वर्ग ने काजू कतली की पवित्रता के साथ की गई छेड़छाड़ पर सवाल उठाया है और कहा है कि ये डिश स्वादिष्ट काजू कतली की बर्बादी के अलावा और कुछ नहीं है.
बहरहाल अब जबकि सोशल मीडिया के इस काल में हमने काजू कतली के भी पकौड़े देख लिए हैं. आप कमेंट करके ये हमें जरूर बताइये कि अगर आपको मौका मिले तो क्या आप इसे ट्राई करेंगे?