करीब चार शताब्दी पहले, अपने क्लासिक ड्रामा रोमियो एंड जूलियट को लिखते हुए, महान नाटककार और रंगकर्मी विलियन शेक्सपियर ने सवाल किया था कि 'नाम में क्या रखा है? शायद तब शेक्सपियर इंसान के जीवन में नाम की प्रासंगिकता को न समझते हों. या फिर हो ये भी सकता है कि, वो 'नाम' को इंसान के जीवन से जुड़ा एक साधारण किस्सा मानते हों. लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है. मौजूदा वक़्त में अगर किसी से पूछा जाए कि नाम में क्या रखा है? तो जवाब चौंकाने वाले होंगे। हो सकता है कि जवाब में आए कि, 'नाम में ही तो सब कुछ है.'
उपरोक्त बातें एक तरफ हैं. अब एक ऐसे घर की कल्पना कीजिये. जहां आपको एक ही परिवार में ओसामा बिन लादेन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और सद्दाम हुसैन एक साथ एक ही मेज पर खाना खाते या गप्पें हांकते हुए दिखें. यक़ीनन ऐसा कुछ देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा.मगर ऐसा हो रहा है और सुदूर पेरू में हो रहा है .
हमारे बीच ऐसे तमाम लोग होते हैं जिन्हें कुछ अलग कर सुर्खियों में आना होता है. ऐसे लोग बार-बार उन कारनामों को अंजाम देते हैं जो न केवल इन्हें चर्चा में लाते हैं. बल्कि ये लोग सोशल मीडिया सेंसेशन तक बन जाते हैं.
अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट डेलीस्टार की मानें तो पेरू के एक व्यक्ति को भी लाइम लाइट में रहना पसंद था. और शायद यही वो कारण था कि उसने दो बेटे के नाम दो ऐसे मनोरोगियों के नाम पर रखे जिनका काम बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारना था. इस व्यक्ति की एक बेटी भी हुई जिसका नाम इसने अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर रखा.
बताते चलें कि यहां जिस व्यक्ति की बात हो रही है उसका एक बेटा ओसामा विनलादेन (स्पेनिश में 'बी' और 'वी' अक्षरों के उच्चारण की समानता के कारण) मौजूदा वक़्त में पेरूवियन प्राइमेरा डिवीजन में यूनियन कॉमर्सियो के लिए फुटबॉल खेलता है. 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भले ही अभी तक पेरू की नेशनल टीम के लिए न खेला हो. लेकिन कुछ साल पहले ये युवक अर्जेंटीना में दक्षिण अमेरिकी चैंपियनशिप में अपने देश की U15s टीम के लिए मैदान में उतरा था.
Footballer Osama Vinladen has brother named Sadam Husein and sister called Georgia Bush
… no seriously 😳https://t.co/erekHnqdCT pic.twitter.com/oIvcdgj5Ck
— Daily Star Sport (@DailyStar_Sport) April 4, 2024
ओसामा के विषय में बताया यही जा रहा है कि उसका जन्म 9/11 आतंकी हमलों के एक साल बाद हुआ था. ओसामा बिन लादेन जो इस घटना का मास्टरमाइंड था उसके नाम ने इस युवा फुटबॉलर के पिता का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और उसने उसका ये नाम रखा.
ओसामा विन लादेन जिसके भाई का नाम सदाम हुसैन है उसके नाम के पीछे की कहानी भी कम रोचक नहीं है. सदम का जन्म उस वक़्त हुआ जब इराक युद्द अपने चरम पर था.
पेरू के इस ओसामा का पिता जितना अजीब था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो अपने तीसरे बच्चे का नाम जॉर्ज डब्लू.बुश के नाम पर रखना चाहता था. मगर उसकी योजना तब विफल हुई जब उनके घर मन बेटी का जन्म हुआ. बाद में इस व्यक्ति ने अपनी बेटी का नाम जॉर्जिया बुश रखा.
जब ओसामा विनलादेन से उसके अजीब नाम के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसे इससे कोई समस्या नहीं है. स्पैनिश आउटलेट सेर कैटालुनी से बात करते हुए विनलाडेन ने कहा कि, 'जिस वक़्त ओसामा बिन लादेन ने ट्विन टावर्स को गिराया, उस वक़्त ये नाम फैशनेबल था.
साथ ही उसने ये भी बताया कि मेरे भाई का नाम सदाम हुसैन है और मेरे पिता अपने तीसरे बच्चे का नाम जॉर्ज बुश रखना चाहते थे, लेकिन वह एक लड़की थी.