scorecardresearch
 

सदाम हुसैन भाई, बहन जॉर्जिया बुश, 'ओसामा विनलादेन' की कहानी के ट्विस्ट दिलचस्प हैं  

क्या एक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, एक पूर्व इराकी राष्ट्रपति और एक पूर्व अल-कायदा नेता में कोई समानता है? शायद इस सवाल पर आपका जवाब न हो. लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरत होगी कि ये सभी सुदूर पेरू में एक बड़े खुशहाल परिवार का हिस्सा हैं. 

Advertisement
X
पेरू का फुटबॉलर ओसामा विनलादेन (फोटो - फुटबॉलर ओसामा विनलादेन के फेसबुक पेज से साभार ) 
पेरू का फुटबॉलर ओसामा विनलादेन (फोटो - फुटबॉलर ओसामा विनलादेन के फेसबुक पेज से साभार ) 

करीब चार शताब्दी पहले, अपने क्लासिक ड्रामा रोमियो एंड जूलियट को लिखते हुए, महान नाटककार और रंगकर्मी विलियन शेक्सपियर ने सवाल किया था कि 'नाम में क्या रखा है? शायद तब शेक्सपियर इंसान के जीवन में नाम की प्रासंगिकता को न समझते हों. या फिर हो ये भी सकता है कि, वो 'नाम' को इंसान के जीवन से जुड़ा एक साधारण किस्सा मानते हों. लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है. मौजूदा वक़्त में अगर किसी से पूछा जाए कि नाम में क्या रखा है? तो जवाब चौंकाने वाले होंगे। हो सकता है कि जवाब में आए कि, 'नाम में ही तो सब कुछ है.' 

उपरोक्त बातें एक तरफ हैं. अब एक ऐसे घर की कल्पना कीजिये. जहां आपको एक ही परिवार में ओसामा बिन लादेन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और सद्दाम हुसैन एक साथ एक ही मेज पर खाना खाते या गप्पें हांकते हुए दिखें. यक़ीनन ऐसा कुछ देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा.मगर ऐसा हो रहा है और सुदूर पेरू में हो रहा है . 

हमारे बीच ऐसे तमाम लोग होते हैं जिन्हें कुछ अलग कर सुर्खियों में आना होता है. ऐसे लोग बार-बार उन कारनामों को अंजाम देते हैं जो न केवल इन्हें चर्चा में लाते हैं. बल्कि ये लोग सोशल मीडिया सेंसेशन तक बन जाते हैं.

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट डेलीस्टार की मानें तो पेरू के एक व्यक्ति को भी लाइम लाइट में रहना पसंद था. और शायद यही वो कारण था कि उसने दो बेटे के नाम दो ऐसे मनोरोगियों के नाम पर रखे जिनका काम बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारना था. इस व्यक्ति की एक बेटी भी हुई जिसका नाम इसने अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर रखा.

Advertisement

बताते चलें कि यहां जिस व्यक्ति की बात हो रही है उसका एक बेटा ओसामा विनलादेन (स्पेनिश में 'बी' और 'वी' अक्षरों के उच्चारण की समानता के कारण) मौजूदा वक़्त में पेरूवियन प्राइमेरा डिवीजन में यूनियन कॉमर्सियो के लिए फुटबॉल खेलता है. 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भले ही अभी तक पेरू की नेशनल टीम के लिए न खेला हो. लेकिन कुछ साल पहले ये युवक अर्जेंटीना में दक्षिण अमेरिकी चैंपियनशिप में अपने देश की U15s टीम के लिए  मैदान में उतरा था. 

ओसामा के विषय में बताया यही जा रहा है कि उसका जन्म  9/11 आतंकी हमलों के एक साल बाद हुआ था. ओसामा बिन लादेन जो इस घटना का मास्टरमाइंड था उसके नाम ने इस युवा फुटबॉलर के पिता का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और उसने उसका ये नाम रखा.

ओसामा विन लादेन जिसके भाई का नाम सदाम हुसैन है उसके नाम के पीछे की कहानी भी कम रोचक नहीं है. सदम का जन्म उस वक़्त हुआ जब इराक युद्द अपने चरम पर था. 

पेरू के इस ओसामा का पिता जितना अजीब था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो अपने तीसरे बच्चे का नाम जॉर्ज डब्लू.बुश के नाम पर रखना चाहता था. मगर उसकी योजना तब विफल हुई जब उनके घर मन बेटी का जन्म हुआ. बाद में इस व्यक्ति ने अपनी बेटी का नाम जॉर्जिया बुश रखा.

Advertisement

जब ओसामा विनलादेन से उसके अजीब नाम के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसे इससे कोई समस्या नहीं है. स्पैनिश आउटलेट सेर कैटालुनी से बात करते हुए विनलाडेन ने कहा कि, 'जिस वक़्त ओसामा बिन लादेन ने ट्विन टावर्स को गिराया, उस वक़्त ये नाम फैशनेबल था.

साथ ही उसने ये भी बताया कि मेरे भाई का नाम सदाम हुसैन है और मेरे पिता अपने तीसरे बच्चे का नाम जॉर्ज बुश रखना चाहते थे, लेकिन वह एक लड़की थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement