scorecardresearch
 

Diwali 2023 : स्टूडेंट्स के बीच छिड़ी 'जंग', रॉकेट्स से किया एक दूसरे पर अटैक- VIDEO

Diwali Hostel Students Fight: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हॉस्टल में पढ़ने वाले स्टूडेंट दिवाली पर लड़ रहे हैं. उन्होंने एक दूसरे की बिल्डिंग पर हमला करने के लिए पटाखों का इस्तेमाल किया.

Advertisement
X
स्टूडेंट्स ने बिल्डिंगों पर पटाखों से हमला किया (तस्वीर- @gharkekalesh/X)
स्टूडेंट्स ने बिल्डिंगों पर पटाखों से हमला किया (तस्वीर- @gharkekalesh/X)

हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के बीच दिवाली के मौके पर एक अलग तरह का युद्ध देखने को मिला. इन्होंने एक दूसरे पर पटाखों से हमला किया. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि स्टूडेंट एक दूसरे की हॉस्टल बिल्डिंग पर स्काय-रॉकेट से हमला कर रहे हैं. ये किसी जंग के मैदान जैसा नजारा दिख रहा है. यहां हथियार के तौर पर स्काय-रॉकेट इस्तेमाल हो रहे हैं. स्टूडेंट्स ने ये लड़ाई दिवाली वाले दिन लड़ी.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'दिवाली के जश्न के दौरान पटाखों के जरिए हॉस्टल के लड़कों के दो ग्रुप्स के बीच कलेश हुआ है.'

वीडियो किस जगह का है, इसका पता नहीं चल पाया है. भारत में दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को रविवार के दिन मनाया गया था. हालांकि इसी अकाउंट से बाद में बताया गया है कि घटना IIIT कोट्टायम की है. 

इस वीडियो को अभी तक 4.91 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 7.3 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. साथ ही लोग कमेंट करते हुए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये कॉलेज लाइफ है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वॉर्डन नहीं था क्या उस दिन.' तीसरे यूजर का कहना है, 'इनके कॉलेज वाले इन्हें मारते नहीं हैं क्या?' वहीं चौथे शख्स ने कहा, 'ये सिर्फ बॉयज हॉस्टल में हो सकता है.' 

Advertisement

लोग इस लड़ाई को लेकर जोक्स भी शेयर कर रहे हैं. वो इसे हैरी पॉटर की फिल्मों का सस्ता वर्जन बता रहे हैं. लोग खूब मीम्स भी पोस्ट कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement