scorecardresearch
 

चेंजिंग रूम में लगा हैंगर हो सकता है हिडन कैमरा, देख‍िये...

अगर आप बेधड़क किसी दुकान के चेंजिंग रूम का इस्तेमाल करती हैं तो जरा संभल जाएं. क्योंकि चेंजिंग रूम में कुछ ऐसे कैमरे लगे होते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी व्यक्त‍ि यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह कैमरा है या हैंगर. कहीं आपने भी ऐसे हैंगर तो नहीं देखे किसी चेंजिंग रूम में...

Advertisement
X
प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

चैंजिंग रूम में कैमरा लगे होने की बात कई बार सामने आई है. यह आम लोगों के साथ-साथ कई नेताओं और सिलेब्रिटी के लिए भी मुसीबतों का सबब बन चुका है. जाहिर तौर पर आप चेंजिंग रूम में कपड़े ट्राई करने से पहले इस बात की तस्दीक जरूर कर लेती होंगी कि चेंजिंग रूम में कोई कैमरा तो नहीं लगा हुआ है. आपने चेंजिंग रूम में लगे आइने पर भी उंगलियां रखकर उसके दो तरफा होने की जांच की होगी.

मिलिए, 434 बच्‍चों को बचाने वाली RPF की इस सब-इंस्‍पेक्‍टर से!

पर हम यहां आपको एक ऐसे कैमरे के बारे में बता रहे हैं जिसे देखकर आप कहीं से भी उसके कैमरा होने का अंदाजा नहीं लगा सकते.

जी हां, बाजार में इन दिनों ऐसे कैमरे आ गए हैं, जो देखने में बिल्कुल पेंच की तरह लगते हैं. बहुत सस्ते होने के कारण छोटी-छोटी दुकानों में भी इन्हें अब इंस्टॉल किया जाने लगा है.

'ग्लोबल थिंकर्स' की सूची में सुषमा स्वराज, जानें क्यों हैं खास... 

पहली नजर में आपको यह कपड़े टांगने वाले हुक की तरह लगेगा. पर जब आप इसके करीब जाएंगे तो आपको इसमें एक छेद नजर आएगा, जो कि कैमरा लेंस है.

ऑनलाइन बाजार में आसानी से मौजूद यह कैमरा बहुत ही हल्का और सस्ता भी है. पब्ल्‍िाक टॉयलेट्स में ऐसे कैमरे पाए जाने के बाद पुलिस ने वाॅर्निंग जारी की है और यह कहा है कि अगर आपको पब्ल‍िक टॉयलेट या चेंजिंग रूम में आपको यह कैमरा दिखता है तो इसकी श‍िकायत नजदीक के पुलिस स्टेशन में करें.

Advertisement

दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं में 105 साल की सालूमरादा भी...

अगर आपने भी कोई हैंगर किसी चेंजिंग रूम में देखा है तो पुलिस को जरूर बताएं.


Advertisement
Advertisement