scorecardresearch
 

GF को लूटने के लिए शातिर BF ने चली चाल...  'मौत' समेत चलाए ये 'तीन तीर'

अपने साथ हुए इस बड़े धोखे के बारे में पता चलने के बाद महिला ने कहा कि वो गुस्सा और दुखी दोनों है. वो अपने बॉयफ्रेंड से साल 2017 में मिली थी. उसे पता था कि उस पर बहुत कर्ज है. लेकिन उसने उसका साथ नहीं छोड़ा.

Advertisement
X
महिला को कई साल तक बेवकूफ बनाता रहा बॉयफ्रेंड (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
महिला को कई साल तक बेवकूफ बनाता रहा बॉयफ्रेंड (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

आपने प्यार में धोखे से जुड़े तमाम मामले देखे होंगे. लेकिन इस मामले ने सभी हदों को पार कर दिया. एक महिला के साथ उसके बॉयफ्रेंड ने ऐसा धोखा किया, जिसके बारे में सुनकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. वो छह साल से बेवकूफ बन रही थी. 

पांच साल से वो अपने मरे हुए बॉयफ्रेंड का कर्ज चुका रही थी, बाद में पता चला कि वो तो जिंदा है. मौत का नाटक करने से पहले आरोपी ने अपने अपहरण का भी नाटक किया था. ताकि फिरौती के तौर पर पीड़ित महिला से रकम मांग सके.

महिला का नाम झांग है. वो चीन के झेजियांग प्रांत की रहने वाली है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि वो गुस्सा और दुखी दोनों हैं. क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड यू ने उन्हें बेवकूफ बनाया.

झांग साल 2017 में यू से मिली थीं. उन्हें पता था कि यू पर बहुत कर्ज है. उसने बताया था कि बिजनेस डूबने के कारण उस पर कर्ज हो गया है. झांग एक होटल बिजनेस चलाती हैं.

उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ने की बजाय उसका साथ देने का फैसला लिया. वो नहीं जानती थीं कि वो महज नाटक कर रहा है, ताकि उनसे पैसा हड़प सके.

Advertisement

झांग कहती हैं, 'मैं उसे हौसला देती रही और बोलती रही कि हम कर्ज चुकाने के लिए पैसा कमा लेंगे.' वो एक साल तक मेहनत से कमाया अपना पैसा देती रहीं.

उन्होंने पांच साल तक बड़ी रकम दी. फरवरी 2022 तक उन्होंने बताया हुआ सारा कर्ज का पैसा चुका दिया. वो बस यू के साथ अच्छी जिंदगी बिताना चाहती थीं.

अब झांग को लगा कि वो बॉयफ्रेंड के साथ नई जिंदगी शुरू करेंगी. तभी उन्हें फोन आया, जिसमें यू ने अपने अपहरण का नाटक किया और फिरौती के तौर पर पैसे मांगे. उन्हें लगा कि अब यू उनके पास आ जाएगा. 

अपहरण के नाटक के बाद यू ने कहा कि उसका जानलेवा बीमारी का इलाज चल रहा है और वो नहीं आ सकता. वो तब भी उस पर भरोसा करती रहीं. फिर बीते साल अक्टूबर महीने में यू ने किसी और शख्स की आवाज में झांग को फोन किया.

उसने कहा कि यू मर गया है. उसने कहा कि फोन में दोनों के बीच जो भी बातचीत हुई थी, उसे डिलीट कर दे. झांग ने सब किया. इसके बाद झांग को शक हुआ. उन्होंने पुलिस स्टेशन में यू की मौत को लेकर शिकायत दर्ज करवाई.

दो महीने बाद ही यू पुलिस को जिंदा मिला. वो अपनी नई गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा था. पुलिस ने उसके घर से उसे गिरफ्तार किया. उस पर धोखाधड़ी के कानून के तहत मामला दर्ज हुआ है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement