
इस वक्त सोशल मीडिया पर दो यूट्यूबरों को लेकर खूब चर्चा हो रही है. एक ध्रुव राठी और दूसरे एल्विश यादव. ध्रुव फैक्ट चेक और तमाम अन्य मुद्दों पर डिटेल्ड वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें लेकर एल्विश यादव ने हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था. उसमें उन्होंने तमाम ऐसी बातें कहीं, जो ध्रुव राठी के सपोर्टर को अच्छी नहीं लगीं. इसके बाद से दोनों यूट्यूबरों के सपोर्टर्स सोशल मीडिया पर एक दूसरे को खरी खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ध्रुव राठी और एल्विश यादव खूब ट्रेंड कर रहे हैं. एल्विश के फैंस हैशटैग- "#नौवीं_फेल_ध्रुव" ट्रेंड कर रहे हैं. तो नहीं ध्रुव के फैंस हैशटैग- "#अनपढ़_एल्विश छपरी है" ट्रेंड कर रहे हैं.

अपने वीडियो में एल्विश ने आरोप लगाया कि ध्रुव राठी ने आम आदमी पार्टी के लिए गाने बनाए हैं. वो पार्टी का आधिकारिक पेज हैंडल करते थे. एल्विश यादव 41 मिनट के इस वीडियो में ध्रुव को लेकर तमाम बातें कहते दिखाई देते हैं. उन्होंने ध्रुव के एक्सपोज वाले वीडियो पर भी रिप्लाई दिया, जिसमें उन्होंने एल्विश का जिक्र किया था.
इस वीडियो के सामने आने के बाद ध्रुव राठी के फैंस भड़क गए. ध्रुव राठी ने तो इसे लेकर कोई ट्वीट नहीं किया. लेकिन एल्विश यादव ने तमाम ट्वीट कर दिए हैं. उन्होंने ध्रुव से जुड़े आपत्तिजनक हैशटैग्स का भी खूब इस्तेमाल किया है. वो ध्रुव राठी के पुराने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स से लेकर उनके फैंस के रिप्लाई वाले स्क्रीनशॉट तक सब शेयर करते हुए ट्वीट कर रहे हैं.
वीडियो के शुरुआत में एल्विश जर्मन शेफर्ड डॉग की बात करते हैं. फिर वो एक डॉग के साथ भी दिखाई दिए. वीडियो की थंब इमेज में भी डॉग की तस्वीर है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसा कर एल्विश ने ध्रुव पर निशाना साधा है. इन्हीं सब चीजों के कारण ध्रुव राठी के फैंस काफी नाराज हैं. अब ध्रुव राठी के सपोर्टर एल्विश को ट्रोल कर रहे हैं और एल्विश यादव के सपोर्टर ध्रुव राठी को ट्रोल कर रहे हैं.