हम सभी लोग अपना जन्मदिन मनाते हैं. कुछ लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं तो कुछ परिवार के साथ. ये बिल्कुल आम बात है लेकिन हर कोई किस्मत का धनी नहीं होता. दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए अपना जन्मदिन, उसपर किसी की बधाई और सेलिब्रेशन सपने जैसा होता है. किसी नन्हें बच्चे के लिए उसका जन्मदिन मनाया जाना कितनी बड़ी बात होगी ये एक वायरल वीडियो में मालूम पड़ता है. इसे देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा.
स्कूल पहुंचते ही रह गया हैरान
ये वीडियो कोलंबिया के एबेजिको का है इसमें 8 साल का एक बच्चा एंजिल डेविड जैसे ही अपने स्कूल की क्लास में पहुंचता है उसे अपने क्लासमेट्स के बर्थडे सरप्राइज मिलता है. क्लासरूम खूबसूरत सजा है और सब लोग बर्थडे सांग गा रहे हैं.
खुशी से फफककर रो पड़ा
8 सालों में पहली बार अपने जन्मदिन को किसी को मनाते देख बच्चे पहले तो स्तब्ध रह जाता है फिर खुशी के फफककर रो पड़ता है.इसके बाद तालियां बजाते बच्चे किसी समझदार एडल्ट की तरह आगे आकर एक साथ एंजिल को गले लगा लेते हैं.
'मां कभी नहीं मना सकी जन्मदिन'
दरअसल, डेविड की टीचर Casas Ximeno को मालूम था कि पैसो किल्लत के चलते उसकी मां ने कभी उसका जन्मदिन नहीं मनाया है. ऐसे में उन्होंने बाकी टीचर्स के साथ मिलकर फैसला किया कि इसबार वे उसका बर्थडे जरूर मनाएंगे. टीचर्स ने एंजिल के दोस्तों को भी इस सरप्राइज में जोड़ लिया. इन बच्चों ने डेविड के लिए पूरा क्लास सजा दिया था.
'ऐसे दोस्त और टीचर सबको मिलें'
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने कहा- ऐसे दोस्त सबको मिलें तो किसी और ने कहा- ऐसी टीचर को बेस्ट टीचर का अवार्ड दिया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर वीडियो को 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है.