scorecardresearch
 

माइनस 50 डिग्री तापमान, 40 दिन तक अकेले चलती रही महिला!

ब्रिटिश मूल की सिख आर्मी ऑफिसर प्रीत चंडी साउथ पोल का सोलो ट्रिप करने वाली पहली "गैर श्वेत महिला" बन गई हैं. 3 जनवरी को प्रीत ने घोषणा की कि उन्होंने 40 दिनों में 1126 किमी का ट्रैक पूरा कर लिया है. उन्होंने ये यात्रा पिछले साल 7 नवंबर को शुरू की थी.

Advertisement
X
प्रीत चंडी (Photo- Instagram/polarpreet)
प्रीत चंडी (Photo- Instagram/polarpreet)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटिश मूल की सिख आर्मी ऑफिसर प्रीत चंडी ने रचा इतिहास
  • साउथ पोल पर अकेले पहुंचने वाली पहली गैर श्वेत महिला बनीं

ब्रिटिश मूल की सिख आर्मी ऑफिसर प्रीत चंडी साउथ पोल का सोलो ट्रिप करने वाली पहली "गैर श्वेत महिला" बन गई हैं. ऐसा करके उन्होंने एक इतिहास रच दिया है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीत ने पिछले साल नवंबर से इस ट्रिप की शुरुआत की थी. उन्होंने अंटार्कटिका के हरक्यूलिस इनलेट से अपनी यात्रा शुरू की.

उन्होंने कुछ सप्ताह अंटार्कटिका में ही अकेले स्कीइंग करते हुए बिताए. फिर 3 जनवरी को प्रीत ने घोषणा की कि उन्होंने 40 दिनों में 1126 किमी का ट्रैक पूरा कर लिया है. प्रीत चंडी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "मैं अभी बहुत सारी भावनाओं को महसूस कर रही हूं."

7 नवंबर 2021 को अपनी यात्रा पर जाने से पहले, 32 वर्षीय प्रीत ने सीएनएन को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उनका साहसिक कार्य दूसरों को अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और खुद पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preet Chandi (@polarpreet)

साउथ पोल की यात्रा पूरी करने के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर कहा, "अंटार्कटिका पृथ्वी पर सबसे ठंडा, सबसे ऊंचा, सबसे शुष्क और सबसे हवा वाला महाद्वीप है. वहां कोई भी स्थायी रूप से नहीं रहता है. वहां, तापमान माइनस 50 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है.'' उन्होंने कहा, ''जब मैंने पहली बार इस ट्रिप की प्लानिंग की तो मुझे इस महाद्वीप के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी. पर मैं वहां जाना चाहती थी. इससे पहले उन्होंने ढाई साल तक इसके लिए खुद को तैयार किया.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preet Chandi (@polarpreet)

उन्होंने फ्रेंच आल्प्स में क्रेवास प्रशिक्षण लिया, आइसलैंड के लैंगजोकुल ग्लेशियर में ट्रेकिंग की और ग्रीनलैंड में आइस कैप पर 27 दिनों तक बिताए.'' प्रीत ने बताया कि अपने साउथ पोल की ट्रिप के दौरान उन्होंने सिर्फ चुनिंदा लोगों से ही कॉन्टेक्ट रखा. इनमें वे लोग थे जो उनके ब्लॉग और इंस्टाग्राम को अपडेट करते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preet Chandi (@polarpreet)

अपने इस अभियान के दौरान, प्रीत ने कुछ जरूरी सामान भी अपने साथ रखा था. जिसमें एक किट, ईंधन और भोजन शामिल था. वहीं, ब्रिटिश सेना के जनरल स्टाफ के चीफ ने प्रीत को उनके ट्रैक के पूरा होने पर बधाई दी. उन्होंने प्रीत की तारीफ "धैर्य और दृढ़ संकल्प के प्रेरक उदाहरण" के रूप में की.

Advertisement
Advertisement