scorecardresearch
 

प्रैंक के चक्कर में दोस्त पर डाल दिया उबलता पानी! बुरी तरह झुलसा चेहरा

प्रैंक के चक्कर में एक लड़के का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. दोस्तों ने ही लड़के पर उबलता हुआ पानी डाल दिया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा

Advertisement
X
प्रैंक के दौरान झुलसा लड़का (फोटो - Meta AI)
प्रैंक के दौरान झुलसा लड़का (फोटो - Meta AI)

जॉर्जिया के टिफ्टन में एक 12 साल का बच्चा प्रैंक के चक्कर में बुरी तरह से झुलस गया. दरअसल, बच्चे के दोस्तों ने मजाक के नाम पर उबलता पानी उसके चेहरे पर डाल दिया. इस घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज जारी है.

यह घटना उस समय हुई जब बच्चा अपने पड़ोसी के घर स्लीपओवर के लिए रुका हुआ था. इस दौरान तीन अन्य लड़के, जिनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच थी. सभी वीडियो गेम खेल रहे थे. बच्चे की मां टिफनी वेस्ट ने बताया कि उनमें से एक लड़के ने सोते हुए बच्चे पर गर्म पानी डालने का प्लान बनाया. येसब उसे मजाकिया लगा. लेकिन यह मजाक बच्चे के लिए भयानक पीड़ा का कारण बन गया, खासकर उसके चेहरे के लिए.

बर्न सेंटर में चल रहा बच्चे का इलाज
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक घायल बच्चे को तुरंत ऑगस्टा स्थित एक बर्न सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी हुई. अब वह घर पर ठीक हो रहा है. इस घटना के बाद टिफ़नी वेस्ट ने कहा कि मैं उस समय अपने गुस्से, दुख और हैरानी को बयां भी नहीं कर सकी . मैंने बस जल्दी से जल्दी उसे मदद पहुंचाने की कोशिश की.

Advertisement

घटना के बाद से सदमे में है लड़का
घटना के बाद तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया. उनकी कोर्ट में सुनवाई अगले महीने होगी. बच्चे की चाची, नचेल ऑस्टाइल ने कहा कि बच्चा इस घटना के बाद भावनात्मक रूप से पूरी तरह सुन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि आपको तब झटका लगता है जब आपको पता चलता है कि आपके दोस्त ऐसा कुछ कर सकते हैं. यह बहुत ही भयानक है. उसने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसा कुछ उसके साथ होगा.

परिवार पर बढ़ गया आर्थिक बोझ
घटना के बाद बच्चे की मां और उनके भाई को काम छोड़ना पड़ गया. इस वजह से परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. मेडिकल बिल और सफर के खर्चों ने हालात को और कठिन बना दिया है. उन्हें अभी भी काम पर लौटने में समय लगेगा क्योंकि बच्चे की देखभाल करनी होती है. 

मदद करने वालों को दिया धन्यवाद
टिफ़नी वेस्ट ने फेसबुक पर लोगों को उनकी दुआओं और दान के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि  मैंने आज सुबह उठते ही अपने बेटे के लिए इतना प्यार देखा! मैं इस प्यार और समर्थन के लिए आप सभी की बहुत आभारी हूं. यह जानकर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मेरी और मेरे बेटे की परवाह करते हैं.वेस्ट ने अपने बेटे को योद्धा और मजबूत बताया और उनके इलाज के लिए मिली मदद पर आभार व्यक्त किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement