scorecardresearch
 

‘प्यार में भइनी पागल हो...’, Pasoori के भोजपुरी वर्जन ने इंटरनेट पर मचाया बवाल! VIDEO देखा आपने?

सोशल मीडिया पर अपने गानों से चर्चा बटोरने वाले बिहार के अमरजीत जयकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अली सेठी के गाने पसूरी को भोजपुरी में गाया है. उनके प्रशंसकों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है और लोग इसपर हजारों कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
अमरजीत जयकर ने गाया 'पसूरी' का भोजपूरी वर्जन
अमरजीत जयकर ने गाया 'पसूरी' का भोजपूरी वर्जन

सिंगर अली सेठी और शाए गिल का गाना 'पसूरी...' तो हर किसी ने सुना है. इसे खासकर पार्टियों में तो खूब सुना जा रहा है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर ये गाना भोजपुरी में गाया जाए तो कैसा होगा? कई लोग कहेंगे कि ये गाने के साथ गलत छेड़छाड़ होगी लेकिन हाल में इसे जिस तरह गाया वह बेहद खूबसूरत है. कुछ समय पहले 'दिल दे दिया है..' गाकर इंटरनेट पर छाए बिहार के अमरजीत जयकर ने इस बार 'पसूरी' को भोजपुरी में गाया है.

पसूरी.. भोजपुरी वर्जन वायरल

अमरजीत ने ट्विटर पर खुद इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'पसूरी भोजपुरी वर्जन, शायद अच्छा लगेगा, कुछ अलग सा लिखा है और गाया है.' गुरुवार को ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. अमरजीत के इस गाने पर ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया है. एक यूजर ने लिखा- बेहद शानदार, आपको इस तेजी से बढ़ता देखकर अच्छा लगा. एक और यूजर ने लिखा- ये लड़का गजब है. देश के कोने- कोने में टैलेंट है.

 

दिल दे दिया है... गाकर चर्चाओं में आए थे अमरजीत

बीते दिनों बिहार के समस्तीपुर जिले के अमरजीत जयकर हाथ में ब्रश लेकर फिल्म 'मस्ती' का गाना "दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे" गाकर चर्चा में आ गए थे. ये गाना गाने के बाद अमरजीत रातोंरात स्टार बन गए. लाखों लोगों को यह गाना लुभा रहा था. इसके बाद अमरजीत ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर गांव में ही अपनी सुरीली आवाज में गाने गाकर पोस्ट करना शुरू किया था. धीरे-धीरे अमरजीत के फॉलोअर्स बढ़ने लगे.

Advertisement

सारेगामा रियलिटी शो में दिया ऑडिशन

अमरजीत गांव में ही हिंदी गानों पर अपने गानों को फिल्माकर सोशल मीडिया अकाउंट पर डालना शुरू किया था. इस बीच उन्होंने 11 फरवरी को बॉलीवुड सिंगर और सारेगामा रियलिटी शो की जूरी के सामने ऑनलाइन ऑडिशन भी दिया है, जिसमें जूरी के सदस्यों ने भी अमरजीत के गाने के तरीकों को सराहा. आज की तारीख में अमरजीत जयकर फिल्मी दुनिया के कई स्टार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई लोगों के दिल जीत रहे हैं.

सोनू सूद की फिल्म में गाने का ऑफर

अपने पहले वीडियो के बाद से ही अमरजीत इतने चर्चित हो गए थे कि एक्टर सोनू सूद ने उनसे बात करके उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने के लिए बुलाया. अमरजीत को सोनू सूद की फिल्म फतेह में गाने का ऑफर मिला है. 

बताते चलें कि अमरजीत के हर गानों के पीछे का बैकग्राउंड सुदूर देहाती वाला दर्शया जाता है. ये अंदाज भी सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रहा है. अमरजीत कभी गांव के खेत खलिहानों में तो कभी घर के अंदर तो कभी छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने बिहारी अंदाज़ में गाना गाते हुए नजर आता है. यही कारण है कि सिंगर अमरजीत के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स जुड़ गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement