scorecardresearch
 

बंगाल: जान पर भारी पड़ी छेड़खानी, सांड ने उठाकर पटका, पेट में घुसाए सींग

बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल में एक शख्स को सांड के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. सांड इस शख्स के पीछे पड़ गया और उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया और पेट में सींग घुसा दिए. सांड के हमले से बाजार में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
X
सांड ने शख्स पर किया हमला (प्रतीकात्मक फोटो)
सांड ने शख्स पर किया हमला (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांड को लेकर दहशत में थे क्षेत्रीय लोग
  • बेहोशी का इंजेक्शन देते ही मर गया सांड

बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल में एक शख्स को सांड के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. सांड इस शख्स के पीछे पड़ गया और उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया और पेट में सींग घुसा दिए. सांड के हमले से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह शख्स को बचाने के बाद लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.  

अंडाल थाना अंतर्गत साउथ बाजार मोड़ में सिंह पाड़ा निवासी राजू जायसवाल को सांड ने अपने सींग से गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे दुर्गापुर विधाननगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. सांड ने उसके पेट में सींग घुसा दिए, जिससे उसका पेट फट गया.राजू जायसवाल कपड़ा दुकान में काम करता है. बताया गया है कि बीती देर रात वह नशे की हालत में घर जा रहा था. उसने बीच रास्ते में खड़े सांड के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से सांड उसके पीछे पड़ गया. सांड ने उसके पेट में सींग घुसा दिए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

लोगों ने बमुश्किल सांड से उसे बचाया, जिसके बाद गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं अंडाल बीडीओ सुदीपत विश्वास ने कहा कि सांड को जंगल में भेजने की व्यवस्था की जा रही है. 

Advertisement

उधर सांड को रिहाइशी क्षेत्र से जंगल में भेजने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. सांड को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद सांड की मौत हो गई. आरोप है कि इंजेक्शन पशु चिकित्सक नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों द्वारा दिया गया, जिसकी वजह से सांड की मौत हो गई. ये पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement