पिछले 50 साल में दुनिया भर में छाने वाले म्यूजिक आइकनों की सीएनएन की सूची में माइकल जैक्सन ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है.
समाचार मैग्जीन ने कहा, ‘आपमें से एक लाख लोगों ने वोट देकर हमें कहा कि किंग ऑफ द पॉप जिनकी मृत्यु जून 2009 में हुई, उन्हें आप दूसरों से ज्यादा रेट देते हैं.’
सूची में कोई भी महिला गायिका जगह नहीं बना पाई. हालांकि 20 की सूची में भारतीय गायिका आशा भोंसले शामिल थीं.
ब्रिटिश पॉप ग्रुप बीटल्स, रॉक एंड रॉलर एल्विस प्रीस्ले को पछाड़कर माइकल ने अव्वल दर्जा पाया.