scorecardresearch
 

आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' को नोटिस

आमिर खान का शो 'सत्यमेव जयते' पहले एपिसोड के बाद विवादों में आ गया. गायक और अभिनेता पलाश सेन ने आमिर खान प्रोडक्शन को नोटिस भेजा है. पलाश का आरोप है कि शो के एंथम के कोरस पार्ट को चुराया गया है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

आमिर खान का शो 'सत्यमेव जयते' पहले एपिसोड के बाद विवादों में आ गया. गायक और अभिनेता पलाश सेन ने आमिर खान प्रोडक्शन को नोटिस भेजा है. पलाश का आरोप है कि शो के एंथम के कोरस पार्ट को चुराया गया है.

पलाश का आरोप है कि शो के एंथम के कोरस पार्ट को चुराया गया है. रविवार को शुरू हुए आमिर के शो की काफी तारीफ हुई है, लेकिन पलाश के आरोपों से ये शो विवादों में आ गया है.

बैंड यूफोरिया के मुख्य गायक पलाश सेन ने दावा किया है कि शो के थीम सॉन्ग का कोरस बैंड के पुराने गीत सत्यमेव जयते से लिया गया है. बैंड के प्रमुख गायक पलाश सेन ने शो के क्रिएटिव टीम को इस कानूनी नोटिस भेजा है.

Advertisement
Advertisement