scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

YES बैंक संकट पर मीम्स वायरल, अंत में सिर्फ 'यमुना बैंक' बचेगा

YES बैंक संकट पर मीम्स वायरल, सिर्फ यही बैंक बचेगा 'यमुना बैंक'
  • 1/7
नकदी की कमी से जूझ रहे यस बैंक को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पैसे निकालने की सीमा निर्धारित कर दी है. अब बैंक के खाताधारक एक महीने में मात्र 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे, जिसकी वजह से शुक्रवार को यस बैंक में हैरान-परेशान खाताधारकों की लंबी कतार लगी दिखाई दी. सोशल मीड‍िया पर यस बैंक के संकट पर जमकर मीम्स बने.
YES बैंक संकट पर मीम्स वायरल, सिर्फ यही बैंक बचेगा 'यमुना बैंक'
  • 2/7
यस बैंक संकट के बाद सोशल मीड‍िया पर लोग जमकर भड़ास न‍िकाल रहे हैं. एक ट्व‍िटर यूजर ने ल‍िखा क‍ि, "यहां पारले जी खाना पड़ रहा है, काली चाय में डुबोकर."
YES बैंक संकट पर मीम्स वायरल, सिर्फ यही बैंक बचेगा 'यमुना बैंक'
  • 3/7
एक ट्व‍िटर यूजर ने फ‍िल्म 'फ‍िर हेराफेरी' के एक सीन को द‍िखाते हुए ल‍िखा, "यस बैंक के कस्टमर जब बैंक के सामने आते हैं तो कहते हैं- ये तो खंडहर है."
Advertisement
YES बैंक संकट पर मीम्स वायरल, सिर्फ यही बैंक बचेगा 'यमुना बैंक'
  • 4/7
ट्व‍िटर पर #Yes_Bank पर इस मीम्स को ज्यादा चर्चा म‍िल रही है ज‍िसमें द‍िल्ली के एक मेट्रो स्टेशन का बोर्ड द‍िख रहा है ज‍िस पर ल‍िखा है यमुना बैंक. यूजर ने ल‍िखा क‍ि अंत में स‍िर्फ यही बैंक बचेगा ज‍िसका नाम है यमुना बैंक. बता दें कि बैंक का हिन्दी अर्थ किनारा भी होता है.
YES बैंक संकट पर मीम्स वायरल, सिर्फ यही बैंक बचेगा 'यमुना बैंक'
  • 5/7
एक ट्व‍िटर यूजर ने एक फोटो शेयर की और ल‍िखा क‍ि यह फोटो एक हजार शब्दों के बराबर है. फोटो में द‍िख रहा है क‍ि एसबीआई बैंक बैसाखी पर है और यस बैंक नीचे ग‍िरा पड़ा है. बगल में आरबीआई, एसबीआई से कह रही है क‍ि यस बैंक को तुम्हारे सपोर्ट की जरूरत है.
YES बैंक संकट पर मीम्स वायरल, सिर्फ यही बैंक बचेगा 'यमुना बैंक'
  • 6/7
एक अन्य यूजर ने तो कमाल की सोच द‍िखाते हुए कुछ लाइनें शेयर कीं. उन लाइनों में ल‍िखा था, "हम आपको इतना कंफ्यूज कर देंगे क‍ि पैसा घर में रखोगे तो नोट बंद कर देंगे, अगर बैंक में रखोगे तो बैंक बंद कर देंगे."
YES बैंक संकट पर मीम्स वायरल, सिर्फ यही बैंक बचेगा 'यमुना बैंक'
  • 7/7
एक यूजर ने तो यस बैंक संकट के मुद्दे पर सरकार को ही घेरते हुए टाइटैन‍िक के जहाज डूबने का फोटो शेयर कर दिया. इस फोटो पर ल‍िखा है, "मि‍त्रों, देखो देश ऊपर जा रहा है."
Advertisement
Advertisement