scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला ने पुलिस को किया एक कॉल, चली गई मोटी सैलरी की नौकरी

new york
  • 1/5

अमेरिका में बीते कुछ हफ्ते से गोरे और काले लोगों को लेकर काफी बहस हो रही है. इसी हफ्ते एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें एक गोरी महिला एक काले व्यक्ति को धमकी दे रही है कि वह पुलिस को फोन कर देगी. काले व्यक्ति ने महिला से कहा कि आपको पुलिस से जो कहना है, कहिए. अब इसी वजह से महिला की मोटी सैलरी की नौकरी चली गई है. 

new york
  • 2/5

असल में अमेरिका में काले लोगों को गोरे लोगों की ओर से भेदभाव का सामना करना पड़ता है. कई बार पुलिस भी निर्दोष काले लोगों को अपराध के नाम पर गिरफ्तार कर लेती है और उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया जाता है. 

new york
  • 3/5

सोमवार को एमी कूपर नाम की गोरी महिला अपने कुत्ते के साथ न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में घूम रही थी. इसी दौरान वहां पर क्रिस्टियन कूपर भी थे. क्रिस्टियन ने देखा कि कुत्ते की रस्सी खुली हुई है. पार्क के उस हिस्से में ऐसा करना मना था. क्रिस्टियन ने एमी से कहा कि वे कुत्ते को बांधकर रखें. इसी बात पर बहस हो गई.

Advertisement
new york
  • 4/5

क्रिस्टियन ने इसी दौरान एमी का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. इस पर एमी को गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि वे पुलिस को फोन करके कहेगी कि एक 'अफ्रीकी अमेरिकी शख्स जान मारने की धमकी' दे रहा है. उन्होंने पुलिस को फोन करके ऐसा बोल भी दिया. अब इसी वाक्य की वजह से अमेरिका में बवाल हो गया. लोग कह रहे हैं कि वीडियो इस बात का सबूत है कि अमेरिका में लंबे वक्त से काले लोगों को झूठे आपराधिक मामलों में फंसाया जाता रहा है.

new york
  • 5/5

एमी कूपर एक बैंक में ऊंचे पद पर काम करती थीं. उनकी सैलरी करीब 128 लाख रुपये सालाना थी. बैंक ने वायरल वीडियो की वजह से एमी को नौकरी से निकाल दिया है. न्यूयॉर्क के पुलिस विभाग ने भी कहा है कि एमी के खिलाफ जांच की जाएगी. हालांकि, एमी ने अब ये भी कहा है कि उन्हें खुद से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. 

Advertisement
Advertisement