scorecardresearch
 

कोरोना: अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 700 से कम मौत, कुल आंकड़ा 99000 के करीब

अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा एक लाख को छूने वाला है. पिछले तीन दिनों में यहां लगातार 700 से कम मौतें दर्ज की गई हैं.

Advertisement
X
फ्री कोरोना टेस्ट के लिए अमेरिका में लगी भीड़
फ्री कोरोना टेस्ट के लिए अमेरिका में लगी भीड़

  • अमेरिका में 99000 के करीब मौत का आंकड़ा
  • बीते चौबीस घंटे में करीब 700 लोगों की मौत
अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 700 से कम मौतें दर्ज की गई हैं. कोरोना वायरस के कारण यहां लगातार मुश्किलों का दौर जारी है और कुल मौतों का आंकड़ा एक लाख को छूने वाला है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 98875 लोगों की मौत हो चुकी है, जो दुनिया में सबसे अधिक आंकड़ा है.

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, अमेरिका में अबतक 16 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. जबकि अबतक करीब डेढ़ करोड़ लोगों का टेस्ट किया जा चुका है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि एक तरफ जब अमेरिका कोरोना की वजह से एक लाख मौतों के आंकड़े को छूने वाला है, तब देश को खोलने पर विचार किया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार राज्यों पर सबकुछ खोलने का दबाव बनाया जा रहा है, इसके अलावा वह लगातार खुद भी कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं, ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रचार शुरू किया जा चुका है. अगस्त में रिपब्लिक पार्टी का बड़ा कार्यक्रम होना है, ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश है कि उससे पहले ही पूरा देश खुल जाए. बीते दिन उन्होंने एक राज्य के गवर्नर को सोशल डिस्टेंसिंग का आदेश वापस लेने को कहा था, जहां उनकी रैली होनी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अबतक 55 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि तीन लाख पचास हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी करीब डेढ़ लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं और चार हजार से अधिक जान गंवा चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement