scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बटर टी का Video हुआ वायरल तो भड़के लोग, चाय लवर्स के लिए बताया बुरा सपना

चाय लवर्स के लिए बताया बुरा सपना
  • 1/5

ठंड हो या गर्मी, घर हो या बाहर, लोगों को चाय की तलब होती ही है और थकान मिटाने के लिए इसे बड़े चाव से पीते भी हैं. लेकिन क्या कभी आपने बटर चाय मतलब की चाय में बटर को डाल कर पिया है. आप कहेंगे भला ऐसा कौन करता है लेकिन ये सच है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक शख्स चाय में बटर डालकर लोगों को पिला रहा है.

चाय लवर्स के लिए बताया बुरा सपना
  • 2/5

वीडियो में एक शख्स चाय स्टॉल पर चाय बनाते और उसमें मक्खन डालते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे चाय पसंद करने वालों के लिए बुरा सपना बता रहे हैं. वीडियो में, एक व्यक्ति को चाय में मक्खन का एक पूरा पैकेट डालते हुए देखा जा सकता है, और फिर चाय को स्टोव पर उबलने के लिए छोड़ दिया गया.

चाय लवर्स के लिए बताया बुरा सपना
  • 3/5

बता दें कि बीते साल 2020 में भी कई ऐसे अजीबोगरीब डिश सामने आए थे. रसगुल्ला बिरयानी या चॉकलेट मैगी जैसी चीजों ने लोगों को गुस्से से भर दिया था. इसके अलावा चॉकलेट चिकन भी बीते साल खूब वायरल हुआ था. इन अजीब डिशों के फेहरिस्त में अब बटर टी भी जुड़ गई है.

Advertisement
चाय लवर्स के लिए बताया बुरा सपना
  • 4/5

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodieagraaaaa नाम के पेज से शेयर किया गया था. यह बाबा टी स्टॉल पर शूट किया गया था जो आगरा शहर में है.

चाय लवर्स के लिए बताया बुरा सपना
  • 5/5

वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया था. इस पर एक ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "अरे दादा, सॉस और म्यूनिस भी डाल देते.  एक अन्य ने लिखा चाय में "थोड़ा पाव भाजी भी डाल देते."

यहां देखिए वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FOODIEAGRA (@foodieagraaaaa)


 

Advertisement
Advertisement