scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नहीं मिली लिफ्ट तो सरकारी बस चुराकर पहुंच गया अपनी मंजिल

नहीं मिली लिफ्ट तो सरकारी बस चुराकर पहुंच गया अपनी मंजिल
  • 1/5
कहीं भी जाने या फिर यात्रा करने के लिए आपको एक वाहन की जरूरत होती है लेकिन तेलंगाना में जब एक शख्स को अपनी यात्रा के लिए कोई गाड़ी नहीं मिली तो उसने सरकारी बस को ही चुरा लिया.
नहीं मिली लिफ्ट तो सरकारी बस चुराकर पहुंच गया अपनी मंजिल
  • 2/5
दरअसल तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक शख्स बस स्टैंड पर काम करता था और उसे अचानक कहीं जाने की जरूरत पड़ गई. जिस जगह वो जाना चाहता था वहां के लिए उसे कोई बस या फिर दूसरा वाहन नहीं मिल रहा था. इसके बाद उस शख्स ने जो किया वो जानकर आप अचरज में पड़ जाएंगे.
नहीं मिली लिफ्ट तो सरकारी बस चुराकर पहुंच गया अपनी मंजिल
  • 3/5
उस शख्स ने वहीं डिपो में खड़ी तेलंगाना परिवहन निगम की सरकारी बस को लिया और वहां से निकल गया. बस चोरी करने वाला शख्स जैसे ही अपनी मंजिल पर पहुंचा उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया.
Advertisement
नहीं मिली लिफ्ट तो सरकारी बस चुराकर पहुंच गया अपनी मंजिल
  • 4/5
बस काफी देकर तक उसी जगह खड़ी रही जबकि दूसरी तरफ सरकारी बस के गायब होने से परिवहन विभाग में खलबली मच गई. अधिकारी फौरन बस की खोज में जुट गए. बाद में बस को विकाराबाद जिले से बरामद किया गया.
नहीं मिली लिफ्ट तो सरकारी बस चुराकर पहुंच गया अपनी मंजिल
  • 5/5
सरकारी परिवहन बस के चोरी होने के इस अजीब मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement