एडवोकेट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि नवाब रजा अली खान के
पास हर चीज एंटीक बेशकीमती और कुछ अनोखी है. जैसे वहां आर्मरी खुली है तो
आर्मरी में भी अच्छे हथियार मिले हैं. हथियार खूबसूरत भी हैं और मशहूर
कंपनियों के हैं जो स्कॉटलैंड, लंदन, फ्रांस, जर्मनी सभी जगह के बने हुए पाए
जा रहे हैं. उसके लिए कमेटी बनाई गई है.