scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

3 लाख की सेक्स डॉल चुराकर भाग रहा था चोर, सिर टकराया और टूट गई

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया में एक स्टोर से लाइफ साइज सेक्स डॉल चुराने का मामला सामने आया है. मेलबर्न शहर में स्थित इस स्टोर से दो चोरों ने आधी रात में एक सेक्स डॉल को चुराया है और ये घटना सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सेक्स डॉल का नाम किटी है और इसकी कीमत साढ़े चार हजार डॉलर्स यानी लगभग 3.28 लाख थी और इस डॉल का वजन 45 किलो के आसपास था. (फोटो सोर्स: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/5

ये चोरी मेलबर्न के एक स्टोर में आधी रात को हुई थी. चोर ने मेटल पोल के सहारे इस स्टोर की खिड़की तोड़ी थी और फिर वो अंदर स्टोर में घुस गया था. इन दोनों लोगों ने सेक्स डॉल के अलावा 10 हजार डॉलर्स के वाइब्रेटर्स भी इस दुकान से चुराए हैं और दोनों ने कुल 15 हजार डॉलर्स यानी लगभग 11 लाख की चोरी की है.(फोटो सोर्स: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5

पुलिस ने कहा कि 'इस स्टोर की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ये चोर शीशे के दरवाजे को तोड़ने के बाद सेक्स डॉल लेने के लिए अंदर स्टोर में घुसता है और जब वो बाहर आ रहा होता है तो हड़बड़ी में इस डॉल का सिर दरवाजे से टकराने के बाद धड़ से अलग हो जाता है. हालांकि इसके बावजूद ये शख्स अपने साथी के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो जाता है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.'  

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

पुलिस का इस मामले में कहना है कि 168 सेंटीमीटर लंबी इस डॉल का सिर इस स्टोर की पार्किंग के पास मिला था और ये चोर बिना सिर के ही इस डॉल को लेकर चले गए थे. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया में सेक्सी लैंड स्टोर को लूटा गया हो. इससे पहले साल 2017 में एक चोर ने डोरोथी नाम की सेक्स डॉल को चुरा लिया था और इसकी कीमत भी किटी की कीमत के बराबर ही थी.
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सेक्स डॉल्स से जुड़ी कई खबरें वायरल हो रही हैं. कजाकिस्तान के एक बॉडी बिल्डर भी सेक्स डॉल के साथ शादी कर सुर्खियों में आ गए थे. इस शादी की क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके अलावा एक फुटबॉल मैच के दौरान एफसी सियोल क्लब ने फुटबॉल टीशर्ट पहनाकर कई सेक्स डॉल्स को खाली स्टेडियम में बैठा दिया था जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था. 

Advertisement
Advertisement