scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

न मोबाइल, न पावर बैंक फिर गले में क्या लटकाए रखते हैं थरूर

न मोबाइल, न पावर बैंक फिर गले में क्या लटकाए रखते हैं थरूर
  • 1/5
केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को आपने इन दिनों गले में एक खास तरह का गैजेट लटकाए हुए देखा होगा. आपको लगता होगा वो मोबाइल है लेकिन बता दें कि अब मोबाइल को गले में लटकाने का दौर खत्म हो चुका है.

न मोबाइल, न पावर बैंक फिर गले में क्या लटकाए रखते हैं थरूर
  • 2/5
ऐसे में आप जानना चाहते होंगे कि आखिरकार उन्होंने गले में फिर क्या लटका रखा है. तो आज हम आपके लिए इस रहस्य से पर्दा उठा रहे हैं. दरअसल शशि थरूर ने अपने गले में मोबाइल जैसा छोटा एयरप्यूरीफायर लटका रखा है.
न मोबाइल, न पावर बैंक फिर गले में क्या लटकाए रखते हैं थरूर
  • 3/5
शशि थरूर के गले में लटके गैजेट का नाम AirTamer है जो कि एक एयर प्यूरीफायर है और आसपास के प्रदूषित हवा से बचाता है.
Advertisement
न मोबाइल, न पावर बैंक फिर गले में क्या लटकाए रखते हैं थरूर
  • 4/5
इस चलते-फिरते एयरमैटर की मदद से आप अपने तीन फुट के आसपास की हवा को एक दम साफ रख सकते हैं. इसके इस्तेमाल के बाद आपको कोई मास्क या फिर सैनेटाइजर की जरूरत नहीं होगी.
न मोबाइल, न पावर बैंक फिर गले में क्या लटकाए रखते हैं थरूर
  • 5/5
यह एयर प्यूरीफायर खतरनाक और प्रदूषित वायुकण को आसपास फटकने भी नहीं देता और इसे फोन के चार्जर से आसानी से चार्ज किया जा सकता है. एक बार चार्ज होने पर यह एयर प्यूरीफायर 150 घंटे का बैकअप देता है. इस छोटे एयर प्यूरीफायर की कीमत 8-10 हजार रुपये के बीच है.
Advertisement
Advertisement