scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नारियल से वार करने का गजब टैलेंट! मीम में देखें शशि थरूर के 8 अवतार

Shashi Tharoor Memes
  • 1/8

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने फेसबुक (Facebook) पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन उनमें से एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. शशि थरूर की उस तस्वीर के मजेदार मीम्स सामने आ रहे हैं. (सभी फोटो- ट्विटर) 

Shashi Tharoor Memes
  • 2/8

थरूर ने भी अपने मीम्स को लेकर मजेदार रिएक्शन दिया. उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर वायरल (Viral) हो रहे अपने कुछ फनी मीम्स (Memes) को फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है. मीम्स में शशि थरूर कहीं क्रिकेट के मैदान में नजर आ रहे हैं तो कहीं ओलंपिक खेलों में. 
 

Shashi Tharoor Memes
  • 3/8

किसी मीम (Shashi Tharoor Memes) में वो केतली से चाय छानते दिखाई दे रहे हैं, तो किसी में भारत नाट्यम करते नजर आए. एक में तो थरूर WWE रिंग के अंदर फाइट करते दिख रहे हैं. 

Advertisement
Shashi Tharoor Memes
  • 4/8

दिलचस्प बात ये है कि इनमें से कई मीम्स को खुद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शेयर किया है. जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. थरूर ने मीम्स को लेकर कहा कि ये बेहद मजाकिया होते हैं, मुझे ये बेहद पसंद है. उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसमें से एक में रिंग के अंदर हैं. 

Shashi Tharoor Memes
  • 5/8

शशि थरूर ने अपने मीम्स को शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा- इनमें से कई मीम्स नारियल फोड़ते हुए मेरी फोटो के हैं. मुझे नहीं पता कि कौन उनके सपने देखता है, लेकिन वे अक्सर काफी मजाकिया होते हैं. ये मेरे कुछ मीम्स पसंदीदा हैं. इस मीम में आप देख सकते हैं कि कैसे थरूर ओलंपिक में मैदान में नजर आ रहे हैं. 

Shashi Tharoor Memes
  • 6/8

एक मीम में थरूर झील किनारे स्टैच्यू के ऊपर खड़े हैं. उनके हाथ में नारियल है और वो पानी की ओर उसे फेंकते हुए दिख रहे हैं. यूजर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए 'Statue of Dictionary' लिखकर थरूर की फोटो लगाई है.  

Shashi Tharoor Memes
  • 7/8

गौरतलब है कि मीम्स की शुरुआत तब हुई जब पिछले हफ्ते शशि थरूर ने ओणम पर्व के दौरान अपनी कुछ फोटोज फेसबुक पर शेयर की. फोटो में वो एक अनुष्ठान के बाद नारियल फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी इसी फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो गए. जिसको अब थरूर ने भी शेयर किया है. 

Shashi Tharoor Memes
  • 8/8

बता दें कि शशि थरूर अपनी अंग्रेजी के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. कई बार वे अपनी मजेदार तस्वीरों के लिए भी सुर्खियां बटोर लेते हैं. ऐसे में जब ओणम पर नारियल फोड़ते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, तो यूजर्स ने उसके खूब मीम्स बनाए. एक मीम में वो नृत्य करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement