scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चिड़िया को मारकर खा गया 'शाकाहारी' कछुआ , VIDEO देख वैज्ञानिक भी हैरान

Tortoise Eats Bird
  • 1/8

पहली बार सेशेल्स (Seychelles) के विशालकाय कछुए (Tortoises) को शिकार करते हुए कैमरे में किया गया है. ये कछुआ एक छोटी चिड़िया पर हमला करता है और फिर उसे खा जाता है. यह अपने आप में काफी दिलचस्प है, क्योंकि अब तक कछुआ प्रजाति को आजीवन शाकाहारी जाना जाता था. 

(सभी फोटो क्रेडिट: Cambridge University YT Video) 

Tortoise Eats Bird
  • 2/8

सेशेल्स के शोधकर्ताओं ने एक विशाल कछुए को शिकार करते हुए और एक ही बार में एक चिड़िया को खा जाते हुए फिल्माया है. खोज में शामिल वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी घटना पहली बार कैमरे में कैद हुई है. 

Tortoise Eats Bird
  • 3/8

जुलाई 2020 में फ्रीगेट द्वीप पर रिकॉर्ड गए इस वीडियो में एक वयस्क मादा कछुआ लकड़ी के बड़े टुकड़े के ऊपर एक चिड़िया का पीछा करते हुए दिखाई दे रही है. 
 

Advertisement
Tortoise Eats Bird
  • 4/8

कछुए को भगाने के लिए चिड़िया कभी पीछे की ओर हटती तो कभी अपने पंख फड़फड़ाती. लेकिन अंत में वो रुक जाती है. कछुआ उसकी ओर बढ़ता है, अपना मुंह खोलता है और उसे अपने मुंह में ले लेता है. शोधकर्ताओं ने कहा कि किसी भी कछुआ प्रजाति में जानबूझकर शिकार का पहला प्रमाण है. 

Tortoise Eats Bird
  • 5/8

इंग्लैंड में कैम्ब्रिज के पीटरहाउस में इकोलॉजिस्ट Justin Gerlach ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, “कछुआ जानबूझकर इस पक्षी का पीछा कर रहा है और उसे मार कर खा जाता है. हां, ये शिकार है."

Tortoise Eats Bird
  • 6/8

बता दें कि विशालकाय कछुए, जो अब केवल सेशेल्स और गैलापागोस द्वीप समूह में पाए जाते हैं, को शाकाहारी माना जाता था. लेकिन करंट बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक लेख में कहा गया कि ऐसे संकेत मिले हैं कि कछुए कभी-कभी मृत पक्षियों, बकरियों और यहां तक ​​कि अन्य कछुओं के अवशेष के और हड्डियों का भी सेवन करते हैं. लेकिन शिकार करना पहली बार देखा गया है?
 

Tortoise Eats Bird
  • 7/8

शोध में भी ये भी बताया गया कि जिस तरह से कछुए ने छोटी चिड़िया का पीछा किया और उसे खाया, उससे पता चलता है कि उसे पहले का अनुभव था. यह विशेष कछुआ 30 जुलाई, 2020 को फ्रीगेट द्वीप पर देखा गया था. ये द्वीप सेशेल्स समूह में एक निजी स्वामित्व वाला द्वीप है और इसे इकोटूरिज्म के लिए प्रबंधित किया गया. 

Tortoise Eats Bird
  • 8/8

कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं. एक ने लिखा, "मुझे लगता है कि कछुआ भूखा था और उसके स्वाद के लिए आसपास कोई खाना नहीं था इसलिए उसने पक्षी को खा लिया." हालांकि इन सबसे इतर वैज्ञानिकों के लिए ये शोध का विषय बन गया है. 

Advertisement
Advertisement