scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मॉडल का खुलासा-जोकोविच का अश्लील वीडियो बनाने के लिए था 50 लाख का ऑफर!

नोवाक जोकोविच और नतालीजा
  • 1/10

सर्बिया की मॉडल नतालीजा स्केकिक ने एक सनसनीखेज खुलासे में कहा है कि उन्हें दुनिया के नं. 1 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ सेक्स टेप बनाने के लिए 50 लाख रुपये ऑफर किए गए थे. इंस्टाग्राम स्टार ने यूरोपियन मैगजीन स्वेट एंड स्कैंडल के साथ बातचीत में बताया है कि इस डील का पूरा मकसद नोवाक की शादीशुदा लाइफ को बर्बाद करना था.
 

Natalija Šćekić
  • 2/10

उन्होंने कहा कि ये सच है कि मुझसे एक व्यक्ति ने संपर्क किया था. मैं उसे पहले से जानती थी और उसे एक बेहद गंभीर प्रोफेशनल समझती थी. उसने मुझे डेट के लिए पूछा था और मुझे लगा था कि बिजनेस के सिलसिले में वे मुझसे बात करना चाहते हैं. हालांकि धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि ये मेरी जिंदगी से जुड़ा नहीं है बल्कि नोवाक की लाइफ को खराब करने के लिए एक साजिश रची जा रही थी. 

 Natalija Šćekić
  • 3/10

नतालीजा ने आगे कहा कि इस शख्स ने मुझसे कहा कि मुझे नोवाक को रिझाना है और उसे एक रोमैंटिक जगह ले जाकर उसके साथ सेक्स टेप शूट करना है. मुझे लगा कि वो शख्स मजाक कर रहा है लेकिन वो पूरी तरह से गंभीर था.

Advertisement
 Natalija Šćekić
  • 4/10

इस मॉडल ने आगे कहा कि उसने मुझे कहा कि मुझे इस काम के लिए 60 हजार यूरो और एक दुनिया में कहीं भी रिलैक्स करने के लिए एक ट्रिप मिल सकती है. इस मॉडल ने आगे कहा कि मैं उसकी बात सुनकर गुस्से से भर गई थी. मेरा मन किया कि मैं उसके ऊपर पानी फेंक दूं लेकिन वो एक पब्लिक प्लेस था, इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया.

 Natalija Šćekić
  • 5/10

सोशल मीडिया स्टार ने कहा कि मैंने अपना सामान उठाया और मैं वहां से चली गई थी. मैं उम्मीद करती हूं कि उसे ऐसी लड़की नहीं मिलेगी जो ऐसा करना चाहेगी क्योंकि ये नोवाक के साथ ज्यादती होगी. नोवाक दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. वे हमारे देश के सबसे बड़े ब्रैंड एबेंसेडर है और एक आदर्श फैमिली मैन हैं.

नोवाक अपनी पत्नी जेलेना के साथ
  • 6/10

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि इस खुलासे के बाद दूसरी महिलाएं भी इस काम के लिए आगे नहीं आएंगी. बता दें कि नोवाक और उनकी पत्नी जेलेना की शादी साल 2014 में हुई थी. नोवाक और जेलेना के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ती रही हैं. (फोटो क्रेडिट: AFP)

Natalija Šćekić
  • 7/10

हालांकि नोवाक ने साल 2020 में अपने एक बयान में कहा था कि मैं समझ सकता हूं कि लोगों के लिए ये ज्यादा दिलचस्प है कि मैं और जेलेना डिवोर्स ले रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. क्योंकि हम दोनों एक दूसरे की काफी रिस्पेक्ट करते हैं और हमारा रिश्ता मजबूत है. 

Natalija Šćekić
  • 8/10

साल 2016 के आसपास नोवाक की फॉर्म खराब हुई थी. वे 2016 के विंबलंडन टूर्नामेंट में तीसरे राउंड से ही बाहर हो गए थे. इसके बाद वे ओलंपिक्स के पहले राउंड से बाहर हो गए थे. इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेकेंड राउंड से बाहर हो गए थे. उनकी नं 1 रैंकिंग भी उस दौर में फिसल गई थी. 

Natalija Šćekić
  • 9/10

इसके बाद वे साल 2017 में फ्रेंच ओपन में भी क्वार्टर फाइनल तक ही जगह बना पाए थे. लेकिन इसके कुछ सालों बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की है और वे एक बार फिर एटीपी टूर ऑफिशियल रैंकिंग में नंबर 1 रैंकिंग लाने में कामयाब रहे हैं. 

Advertisement
Natalija Šćekić
  • 10/10

सभी फोटो सोर्स: natalijaa55 इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement