scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये है दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल, 3 किमी तक दुश्मन पर निशाना

ये है दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल, 3 किमी तक दुश्मन पर निशाना
  • 1/5
रूस में एक ऐसी राइफल बनाई गई है जो 3.2 किलोमीटर दूर से भी दुश्मन को मौत के घाट उतार सकती है. इसे दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल कहा जा रहा है. 
The Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक, SVLK-14S राइफल की कीमत 28 लाख 62 हजार रुपये रखी गई है. इसे Lobaev Arms नाम की कंपनी ने तैयार किया है.
ये है दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल, 3 किमी तक दुश्मन पर निशाना
  • 2/5
दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल का वजन करीब 10 किलो है. ब्रिटिश आर्मी के पास मौजूद सबसे बेहतर राइफल L115A3 से जितनी दूर तक निशाना लगाया जा सकता है, उससे लगभग दोगुनी दूरी तक SVLK-14S राइफल निशाना लगाती है.
ये है दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल, 3 किमी तक दुश्मन पर निशाना
  • 3/5
एक बार इस राइफल से एक ही गोली फायर होगी. इसे तैयार करने वाली कंपनी के चीफ इंजीनियर यूरी सिनिचकिन का कहना है कि इसे प्रोफेशनल स्नाइपर और उम्दा बंदूक रखने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है.
Advertisement
ये है दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल, 3 किमी तक दुश्मन पर निशाना
  • 4/5
ध्वनि से तीन गुनी रफ्तार पर इस राइफल से बुलेट फायर होती है. सिनिचकिन का कहना है कि बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के बाद भी दुश्मन इस राइफल से नहीं बच सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो)
ये है दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल, 3 किमी तक दुश्मन पर निशाना
  • 5/5
ब्रिटेन की रॉयल पुलिस के वेपन इंटेलिजेंस सेक्शन में काम करने वाले एक अधिकारी का कहना है कि अगर सच में इस राइफल से 3 किमी तक निशाना लगाया जा सकता है तो यह गेम चेंजर राइफल हो सकती है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement