scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जिस बेटी को गर्भ में मार देना चाहता था पिता, उसने JEE में किया टॉप

जिस बेटी को गर्भ में मार देना चाहता था पिता, उसने JEE में किया टॉप
  • 1/5
हरियाणा के रोहतक जिले की बेटी सिमरन ने आईआईटी परीक्षा 99.47 प्रतिशत मार्क्स से पास की है. इस खबर से पूरा परिवार खुश नजर आया, लेकिन इसी दौरान सिमरन के पिता ने एक बड़ा कबूलनामा किया है. (Photo: Representative)
जिस बेटी को गर्भ में मार देना चाहता था पिता, उसने JEE में किया टॉप
  • 2/5
दरअसल, रोहतक के हसनगढ़ गांव में रहने वाले सिमरन के पिता श्रीनिवास का कहना है कि उनकी दो बेटियों के बाद जब सिमरन गर्भ में थी, तो परिवार का दबाव था कि कहीं तीसरी बेटी ना हो जाए इसलिए गर्भपात करवा दिया जाए, लेकिन अंत में परिवार वाले किस तरह माने.
जिस बेटी को गर्भ में मार देना चाहता था पिता, उसने JEE में किया टॉप
  • 3/5
श्रीनिवास का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ाई में अव्वल रही है. गांव के स्कूल में सिमरन ने दसवीं क्लास में भी मेरिट हासिल की थी और जिसके बाद जब हरियाणा सरकार की सुपर 100 स्कीम आई तो उसकी परीक्षा में भी उसने सफलता हासिल की और इसी वजह से वह जेईई की परीक्षा पास कर पाई है.
Advertisement
जिस बेटी को गर्भ में मार देना चाहता था पिता, उसने JEE में किया टॉप
  • 4/5
घर वालों की इच्छा है कि सिमरन अब बेटी देश के बड़े आईआईटी संस्थान से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करे. 

सिमरन फिलहाल रेवाड़ी में ही है और अभी तक घर वापस नहीं आई है.
जिस बेटी को गर्भ में मार देना चाहता था पिता, उसने JEE में किया टॉप
  • 5/5
बता दें कि परीक्षा में सिमरन को 99.47 प्रतिशत मार्क्स मिला है. इसके लिए परिवार हरियाणा सरकार की सुपर 100 स्कीम का भी धन्यवाद कर रहा है, क्योंकि उसी स्कीम के तहत यह सिमरन ने रेवाड़ी से जेईई परीक्षा के लिए कोचिंग ली थी.
Advertisement
Advertisement