नेपाल में जेन जी आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया है. सोमवार को पुलिस के साथ झड़प में 19 भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनकारियों की मौत से जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
Photo: ITG
मंगलवार को भीड़ ने राजधानी काठमांडू में संसद भवन में आग लगा दी, जिससे आसमान में घना काला धुआं उठ गया. देश भर में सरकारी इमारतों और राजनीतिक नेताओं के घरों पर हमले हुए हैं. नेताओं के बंगलों में हंगामा और आग लगते हुए कई वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं.
Photo: ITG
नेपाल के सेना प्रमुख ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर प्रदर्शनकारियों पर मौजूदा संकट का फ़ायदा उठाकर सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लूटने और आग लगाने का आरोप लगाया.
Photo: ITG
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन और सिंह दरबार को भी आग के हवाले कर दिया. सिंह दरबार में कई सरकारी इमारते हैं. प्रदर्शनकारियों के समूहों की ओर से विभिन्न नेताओं और मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें आई हैं.
Photo: ITG
प्रदर्शनकारियों ने संसद को जलाकर राख कर दिया है. पहले खूबसूरत और आलीशान दिखने वाली संसद की दीवारों अब काली और जली हुई नजर आ रही हैं. यहां तक कि संसद के अंदर जो सामान रखा था उसे भी जला डाला है.
Photo: ITG
संसद में आगे से मुख्य इमारत को नुकसान तो पहुंचा है, लेकिन वह पूरी तरह से नष्ट नहीं हुआ है. बता दें कि संसद भवन का निर्माण सिंह दरबाद परिसर के अंदर साल 2019 में करवाया गया था.
Photo: ITG
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस संसद को बनाने में करीबन 5.802 बिलियन नेपाली रुपये का खर्चा आया था. भारतीय रुपये में यह कीमत 3 हजार 600 करोड़ के करीब है. संसद भवन के बाहर जो हराभरा गार्डन था वहां अब बस जला हुआ सामान बिखरा नजर आ रहा है.
Photo: ITG
इससे पहले संसद भवन में विधायी कामकाज चलता था. बहसें, कानून बनाना और राजनीतिक दलों की गतिविधियां होती थीं. बाहर सुरक्षा बल मौजूद रहते थे, लेकिन माहौल सामान्य रहता था. हालांकि अब संसद परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद लोगों ने कुर्सियां, टेबल, दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलाकर खाक कर दिए गए.
Photo: ITG
संसद की दीवारों और कमरों पर धुआं और जलने के निशान दिख रहे हैं. पूरी इमारत अराजकता और हिंसा के बाद खंडहर जैसी हालत में है.सुरक्षा बलों ने चारों तरफ बैरिकेड लगाए हैं और भारी पुलिस तैनाती की गई है, लेकिन इसका कुछ असर होता नहीं दिखा.
Photo: ITG
संसद भवन में जहां पहले प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा, मुख्य सभा कक्ष, मीडिया गैलरी, विज़िटर गैलरी, संसदीय समितियों के कमरे, पुस्तकालय और प्रशासनिक दफ़्तर हुए करते थे वहां अब सिर्फ राख नजर आ रही हैं.
Photo: ITG