scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जापानी नस्ल के इस डॉगी के मीम की 29 करोड़ में हुई नीलामी, नया रिकॉर्ड हुआ कायम

Shiba Inu Dog
  • 1/8

डॉगी इंसान के सबसे सच्चे दोस्त कहे जाते हैं. इनमें वफादारी कूट-कूटकर भरी होती है. इनकी कई नस्लें हैं, जिसके हिसाब से इनका दाम तय होता है, लेकिन हम यहां डॉगी की नहीं बल्कि उसकी मीम की बात कर रहे हैं. जापानी नस्ल के इस डॉगी की मीम की नीलामी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. (फोटो/Getty images)

Shiba Inu Dog
  • 2/8

जापानी नस्ल के डॉगी शीबा इनु के मीम को NFT (अपूरणीय टोकन) के रूप में नीलाम किया गया. शुक्रवार को हुई इस नीलामी में इस मीम की अंतिम बोली 29 करोड़ 29 लाख लगी. इतनी बड़ी रकम में बिकने वाले अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एनएफटी मीम बन गया है. (फोटो/Getty images)
 

Shiba Inu Dog
  • 3/8

नीलामी साइट जोरा पर मंगलवार को ये मीम नीलामी के लिए रखा गया था. @pleasrdao द्वारा इस मीम की बोली 1,696.9 एथेरियम क्रिप्टो करेंसी लगाई, जिसकी कीमत $4 मिलियन, यानि करीब 29 करोड़ है. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Shiba Inu Dog
  • 4/8

ये मीम कुत्ते के मालिक अत्सुको सातो द्वारा बेचा गया. जापानी नर्सरी के शिक्षक अत्सुको सातो ने 2013 में उत्साहित दिखने वाले शीबा इनु नस्ल के इस कुत्ते का मीम शेयर किया था. (फोटो/Getty images)

Shiba Inu Dog
  • 5/8

ये मीम इस कदर लोक​प्रिय हुआ, कि दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने इस मीम को लेकर मजाक के रूप में डॉगकॉइन नामक एक क्रिप्टो करेंसी बनाई थी, लेकिन मार्च में आई रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टो अब बेहद महत्वपूर्ण है. (फोटो/Getty images)

Shiba Inu Dog
  • 6/8

अब ये मीम क्रिप्टो करेंसी का अहम हिस्सा बन गई है. क्रिप्टोकरेंसी में इसे शीबा टोकन के नाम से भी जाना जाता है. (फोटो/Getty images)

Shiba Inu Dog
  • 7/8

बता दें इससे पहले चार्ली बिट माई फिंगर नाम से वायरल हुए वीडियो को 'अपूरणीय टोकन' (एनएफटी) के रूप में नीलाम किया गया, जिसमें इसकी बोली पांच करोड़ की लगी थी. YouTube पर पोस्ट किया गया ये वीडियो लगभग 883 मिलियन बार देखा गया है, जो सर्वाधिक देखे जाने वाले वीडियो में से एक है. (फोटो/Getty images)

Shiba Inu Dog
  • 8/8

वहीं अप्रैल में "डिजास्टर गर्ल" मीम ने भी बड़ी कमाई की थी. इनके अलावा संयुक्‍त राज्‍य अमेर‍िका स्थित सिनसिनाटी जू एंड बॉटानिकल गार्डन में पांच साल पहले जिस गोरिल्‍ला को गोली मार दी गई थी, अब उसकी तस्वीरों को एनएफटी प्लेटफार्म पर नीलाम किया जा रहा है. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement