scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मैच में गर्लफ्रेंड संग पति को इश्क फरमाता पत्नी ने TV पर देखा LIVE फिर..

मैच में गर्लफ्रेंड संग पति को इश्क फरमाता पत्नी ने TV पर देखा LIVE फिर..
  • 1/6
आमतौर पर एक कहावत बड़ी चर्चित है कि 'इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छिपते हैं'. ऐसा ही कुछ हुआ इक्वाडोर में जहां एक शादीशुदा शख्स को स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठकर इश्क फरमाते हुए मैच देखना भारी पड़ गया. (सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई है)
मैच में गर्लफ्रेंड संग पति को इश्क फरमाता पत्नी ने TV पर देखा LIVE फिर..
  • 2/6
दरअसल इक्वाडोर में देवेई एंड्रेड नाम का शख्स स्टेडियम में बैठकर बार्सिलोना और डेलफिन के बीच चल रहे फुटबॉल मैच को देख रहा था और उस दौरान उसकी गर्लफेंड भी बगल में बैठी थी. दुनिया से बेपरवाह होकर वह शख्स मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर रहा था.
मैच में गर्लफ्रेंड संग पति को इश्क फरमाता पत्नी ने TV पर देखा LIVE फिर..
  • 3/6
उस शख्स को इसका थोड़ा भी एहसास नहीं था कि मैच को कवर कर रहे कैमरे उसकी इस हरकत को भी कैद कर रहे हैं और स्टेडियम में लगे बड़े स्क्रीन से लेकर टीवी तक पर उसका सीधा प्रसारण हो रहा है. जब देवेई एंड्रेड को महसूस हुआ कि उसके किस करने का वीडियो स्टेडियम में लगे बड़े स्क्रीन पर लाइव दिख रहा है तो वो सचेत हो गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
Advertisement
मैच में गर्लफ्रेंड संग पति को इश्क फरमाता पत्नी ने TV पर देखा LIVE फिर..
  • 4/6
देवेई एंड्रेड की पत्नी ने घर में टीवी पर मैच देखने के दौरान अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ इश्क फरमाते लाइव देख लिया था जिसके बाद वो गुस्से में घर छोड़कर चली गई. यह वीडियो इक्वाडोर सहित पूरी दुनिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच में गर्लफ्रेंड संग पति को इश्क फरमाता पत्नी ने TV पर देखा LIVE फिर..
  • 5/6
वीडियो वायरल होने और पत्नी के घर छोड़कर चले जाने के बाद देवेई एंड्रेड ने इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक तौर पर पोस्ट लिख कर अपनी पत्नी से इस गलती के लिए माफी मांगी और उससे घर लौट आने का आग्रह किया.
मैच में गर्लफ्रेंड संग पति को इश्क फरमाता पत्नी ने TV पर देखा LIVE फिर..
  • 6/6
इस वीडियो को वायरल करने और उसपर लोगों के व्यंग से तंग आने के बाद देवेई एंड्रेड ने लोगों को इसका जवाब देते हुए कहा कि धरती पर इंसानों से गलती हो जाती है जिसका जवाब उसे ईश्वर के पास देना होगा इसलिए लोगों को अब इस मुद्दे को वहीं छोड़ देना चाहिए.
Advertisement
Advertisement