scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

13 कंडोम में भरकर गुप्तांग में छुपा रखी थी कोकेन, तस्कर गिरफ्तार

13 कंडोम में भरकर गुप्तांग में छुपा रखी थी कोकेन, तस्कर गिरफ्तार
  • 1/8
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पुरुष और एक महिला तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इन्होंने अपने-अपने गुप्तांगों में करोड़ों के ड्रग्स छिपा रखे थे. ड्रग्स छिपाने का तरीका भी बेहद नायाब था. हालांकि इनका तरीका काम नहीं आया और एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
13 कंडोम में भरकर गुप्तांग में छुपा रखी थी कोकेन, तस्कर गिरफ्तार
  • 2/8
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल पर ब्राजील के साओ पाउलो से आए एक विदेशी शख्स को गिरफ्तार किया है. उसने कई कंडोम के अंदर कोकेन भर रखे थे.
13 कंडोम में भरकर गुप्तांग में छुपा रखी थी कोकेन, तस्कर गिरफ्तार
  • 3/8
ब्राजील से आए इस पुरुष ने कोकेन से भरे इन कंडोम्स को अपने गुप्तांगों में छिपा रखे थे. सुरक्षा अधिकारियों ने उसके अंगों से कुल 13 कंडोम निकाले. इनमें 312 ग्राम कोकेन भरा था.
Advertisement
13 कंडोम में भरकर गुप्तांग में छुपा रखी थी कोकेन, तस्कर गिरफ्तार
  • 4/8
वहीं, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस महिला ने भी अपने शरीर के अंदर और गुप्तांगों में भारी मात्रा में कोकेन छिपा रखे थे.
13 कंडोम में भरकर गुप्तांग में छुपा रखी थी कोकेन, तस्कर गिरफ्तार
  • 5/8
इस महिला के शरीर से कुल मिलाकर 1.385 किलोग्राम कोकेन निकला है. इसे निकालने के लिए उसे दो दिनों तक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
13 कंडोम में भरकर गुप्तांग में छुपा रखी थी कोकेन, तस्कर गिरफ्तार
  • 6/8
गिरफ्तार की गई महिला ग्वाटेमाला की निवासी है. उसने कोकेन को 150 कैप्सूल में भरा हुआ था. इसके बाद उसने इन्हें खा लिया था.
13 कंडोम में भरकर गुप्तांग में छुपा रखी थी कोकेन, तस्कर गिरफ्तार
  • 7/8
महिला ने इसके अलावा एक बड़ा कोकेन का कैप्सूल अपने निजी अंग में छिपा रखा था. जबकि, कुछ कैप्सूल प्राइवेट पार्ट में रखे थे.
13 कंडोम में भरकर गुप्तांग में छुपा रखी थी कोकेन, तस्कर गिरफ्तार
  • 8/8
लेकिन, महिला जैसे ही बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी उसे सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के समय पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
Advertisement