scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बम धमाका करने वाला शख्स लोगों को भेजता था खत- 'सब मोहमाया, मौत जैसा कुछ नहीं'

््
  • 1/5

अमेरिका के नैशवाइल शहर में क्रिसमस के मौके पर बम धमाका करने वाले शख्स के बारे में एक खुलासा हुआ है. दरअसल ये व्यक्ति इस धमाके से पहले लोगों को कुछ पार्सल भेज चुका था जिनमें इस व्यक्ति ने खत लिखते हुए कई अजीबोगरीब दावे किए हैं. इनमें इंसान की चांद पर यात्रा, एलियन्स और अमेरिका में हुई 9/11 की आतंकी घटना का भी जिक्र है. 

नैशवाइल
  • 2/5

एफबीआई का मानना है कि इन लेटर्स से 63 साल के एंथनी वॉर्नर की मानसिक स्थिति और उसके इरादों के बारे में पता लगाया जा सकता है. एफबीआई अधिकारियों ने उन सभी लोगों से संपर्क करने का फैसला किया है जिन्हें एंथनी के लिखे ये खत मिले थे. एफबीआई का मानना है कि एंथनी एलियन्स में भी विश्वास करता था. इस पत्र के कवर पेज में लिखा होता था- हाय. आप शायद विश्वास ना करें कि मुझे पार्क में क्या मिला है. मुझे जो ज्ञान मिला है उसकी तुलना नहीं की जा सकती है. मैं अब सब कुछ समझ सकता हूं और सब कुछ से मेरा मतलब है कि हम क्या हैं और ये ब्रहाण्ड क्या चीज है, मुझे इस बारे में सब पता चल गया है.

नैशवाइल
  • 3/5


वॉर्नर ने इन लेटर्स में लिखा था कि सब कुछ सिर्फ एक मोह माया है. मौत जैसी कोई चीज नहीं होती है. इस शख्स ने इन लेटर्स में ये भी लिखा कि अपोलो 11 मून लैंडिंग और अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुई आतंकी घटना के असली होने को लेकर भी शंकाएं जाहिर की हैं. इस शख्स ने ये भी कहा कि 2011 से एलियन्स धरती पर आ रहे हैं और ये मानव सभ्यता के डीएनए के साथ खिलवाड़ कर लोगों को कंट्रोल करना चाहते हैं. 

Advertisement
नैशवाइल
  • 4/5

इस बम धमाके के बाद पूछताछ में वॉर्नर के पड़ोसियों का कहना था कि वो आमतौर पर अकेला ही रहता था और एक कंप्यूटर एक्सपर्ट था. वही वॉर्नर की गर्लफ्रेंड होने का दावा कर रही एक महिला का कहना था कि वॉर्नर बम बनाने में एक्सपर्ट हो चुका था और इस महिला ने पुलिस को इस बारे में जानकारी भी दी थी. 
 

नैशवाइल
  • 5/5

गौरतलब है कि इस बम धमाके में सिर्फ वॉर्नर की ही मौत हुई थी और 8 लोग घायल हुए थे. इसके अलावा 40 बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा था. बम धमाकों से पहले एक कंप्यूटराइज्ड महिला की आवाज में चेतावनी भी दी गई थी कि यहां धमाका होने वाला है जिसके बाद इस क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोग निकाल दिए गए थे. पुलिस अब तक इस धमाके की मंशा के बारे में पता नहीं लगा पाई है. 

Advertisement
Advertisement