scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब अपने बच्चे को इंसान के बच्चे से दोस्ती कराने ले आई बिल्ली, Video वायरल

Cat
  • 1/7

इंसान हो या जानवर सभी को अपने बच्चे से सबसे ज्यादा प्यार होता है. जिस तरह से मां को अपने बच्चों की जरूरतें पता होती हैं ठीक वैसे ही जानवरों को भी अपने बच्चों की जरूरत और पसंद का ज्ञान होता है. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक बिल्ली अपने बच्चे को खेलने के लिए मनुष्य के बच्चे के पास ले आती है और कोशिश करती है कि वो बच्चे के साथ खेले. (सभी तस्वीर - वीडियो ग्रैब)
 

Cat
  • 2/7

मनुष्य के बच्चे के साथ खेलने के लिए बिल्ली अपने बच्चे के साथ जो तरीका अपना रही है वो देखकर आपको भी उसपर प्यार आ जाएगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.
 

Cat
  • 3/7

रेडिट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, "मामा कैट चाहती है कि उसका बच्चा इंसानों के बच्चे से दोस्ती करे". बेहद प्यारे इस वीडियो में बिल्ली अपने बच्चे को अपने मुंह में ले जाती है और उसे सोते हुए बच्चे के बगल में रख देती है. 
 

Advertisement
Cat
  • 4/7

बिल्ली का बच्चा भी इंसानी बच्चे से दूर जाने की कोशिश करता है लेकिन उसकी मां उसे दूर जाने से रोक देती है.

Cat
  • 5/7

हालांकि, इस दौरान बच्चा सोया हुआ नजर आता है और वो बिल्ली और उसके बच्चे की कोशिश से बेखबर है. करीब 18 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 73,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि लोग इस पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.

Cat
  • 6/7

घर में लगे कैमरे में कैद हुए इस वीडियो को लेकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,  "मां बिल्ली सोच रही थी, 'चलो सभी बच्चों को एक साथ रखते हैं ताकि वो एक साथ रहें और खेल सकें." "यह डेकेयर ड्रॉप-ऑफ है?"

Cat
  • 7/7

वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, "यह बच्चा एक दिन तुम्हारा होगा, क्योंकि इसके माता-पिता मेरे थे," तीसरे शख्स ने कल्पना करते हुए लिखा कि मामा बिल्ली अपने बिल्ली के बच्चे को क्या कह रही होगी? 

यहां देखिए वीडियो
 

Advertisement
Advertisement