scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

न्यूड होकर पर्वत पर चढ़ती है लड़की, तस्वीरें वायरल हुईं तो बताया- यह आर्ट है

laura jasorka nude rock climbing
  • 1/11

पर्वत और पहाड़ियों पर भी चढ़ने वालों का एक जूनून होता है. लेकिन एक लड़की ऐसी है जिसे न्यूड होकर पहाड़ियों पर चढ़ने का शौक है. हाल ही में ऐसा करते इस लड़की की तस्वीरें वायरल हुईं. उसके बाद उसने कहा कि यह एक कला है. 

Photo: Laura Jasorka Official

laura jasorka nude rock climbing
  • 2/11

दरअसल, 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 37 वर्षीय जसोरका अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित एक कैसिनो में काम करती है, उसे अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर करने का शौक है. एक साल पहले जसोरका को उसकी सहेली ने उसे कुछ हटकर तस्वीरें लेने वाला सुझाव दिया जिसमें न्यूड होकर पहाड़ी पर चढ़ने का सुझाव था.

Photo: Laura Jasorka Official

laura jasorka nude rock climbing
  • 3/11

जसोरका ने बताया कि मैं आंशिक रूप से न्यूड होने से पहले चट्टान के बड़े से पत्थर पर चढ़ गईं, ऐसा पहले कभी नहीं किया था. इसके बाद मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरी फोटो की तारीफ की क्योंकि उन्हें प्रकृति के साथ इस तरह मेरा जुड़ाव अच्छा लगा. मैंने कोई भी गैरकानूनी काम नहीं किया है.

Photo: Laura Jasorka Official

Advertisement
laura jasorka nude rock climbing
  • 4/11

उसने बताया कि वह अपनी तस्वीरें ऑनलाइन साझा करती हैं जहां उन्हें पॉजिटिव कमेंट मिलते हैं. जसोरका का कहना है कि यह एक आर्ट है. वह अन्य महिलाओं को अपने शरीर की तारीफ करने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद करती हैं. 

Photo: Laura Jasorka Official

laura jasorka nude rock climbing
  • 5/11

जसोरका ने यह भी कहा कि फोटो शूट करने के लिए मैं अपने दोस्तों को साथ ले जाती हूं, जिसमें ज्यादातर पुरुष रहते हैं. क्योंकि मुझे लगता है कि महिलाएं उन प्रकार की स्थितियों में अजीब महसूस करती हैं. 

Photo: Laura Jasorka Official

laura jasorka nude rock climbing
  • 6/11

जसोरका के मुताबिक महिलाओं में अपने शरीर के प्रति नकारात्मक भावनाएं होती हैं, लेकिन मैं उनसे अपने डर पर काबू पाने और अपने कपड़े उतारने का आग्रह करती हूं. 

Photo: Laura Jasorka Official

laura jasorka nude rock climbing
  • 7/11

जसोरका ने बताया कि जब वह पहली बार कपड़े के बिना ही पहाड़ी पर चढ़ने का प्लान बनाया तो काफी नर्वस थीं. अंततः वह बिना कपड़ों के पहाड़ पर चढ़ गई. जब वह न्यूड होकर जब पहाड़ी पर चढ़ीं तो उन्हें कई मुश्किलों से जूझना पड़ा. लेकिन जैसे ही वह चोटी पर पहुंची तो उन्होंने शानदार जश्न मनाया.

Photo: Laura Jasorka Official

laura jasorka nude rock climbing
  • 8/11

उन्होंने कहा कि मैं दूसरों से किसी भी तरह की नफरत नहीं करती क्योंकि यह अश्लील नहीं है, यह कला है. यह भी बताया कि वह जब तस्वीरें साझा करती हैं तो उन्हें केवल सकारात्मक टिप्पणियां मिलती हैं, जिसे वे बहुत पसंद करती हैं. 

Photo: Laura Jasorka Official

laura jasorka nude rock climbing
  • 9/11

फिलहाल जसोरका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यूजर उस पर तरह-तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं. कुछ लोग इसे बहुत अच्छा बता रहे हैं तो कुछ लोग अपने-अपने सुझाव भी दे रहे हैं. 

Photo: Laura Jasorka Official

Advertisement
laura jasorka nude rock climbing
  • 10/11

दिलचस्प बात यह भी है कि जसोरका अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी प्रोफाइल के जरिए खुद अपनी तस्वीरें अपलोड करती हैं. वे तस्वीरों के साथ बहुत अच्छे कैप्शन भी लिखती हैं. जसोरका की फोटोज को लोग शेयर भी करते हैं. 

Photo: Laura Jasorka Official

laura jasorka nude rock climbing
  • 11/11

एक बात तय है कि जसोरका के जूनून ने जसोरका को अलग पहचान दिलाई. यह बात सच है कि इंसान का जुनून उसके लिए काफी होता है. इंसान ऐसे काम करके दिखा देता है जिनके बारे में लोग कल्पना नहीं कर सकते.

Photo: Laura Jasorka Official

Advertisement
Advertisement