scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल

जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 1/10
न्यूयॉर्क में पिछले दिनों हुए iifa होस्ट के रूप में करण जौहर और सैफ अली ने Nepotism rocks, nepotism rocks बोलकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट का मजाक उड़ाया. 
जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 2/10
करण बोले, 'मैं अपने पिता की वजह से इंडस्ट्री में हूं, सैफ अपनी मां की वजह से इंडस्ट्री में है और वरुण भी अपने पिता की वजह से इंडस्ट्री में हैं तो क्या...?गौरतलब है कि फिल्म 'क्वीन' की ऐक्ट्रेस कंगना ने करण के चैट शो के दौरान उन्हें परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला कहा था.
जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 3/10
तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना अपने बड़बोलेपन के लिए भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं.  ऋतिक रोशन के साथ ब्रेकअप और कोल्ड वॉर पर कंगना ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था, "यह हम सबके लिए जरूरी है कि लव-अफेयर्स के दौरान उन यादों को संजो कर रखें.
Advertisement
जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 4/10
 चाहे पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान पेंटी में स्पर्म के दाग लगे हों या उनके द्वारा दिए हुए गिफ्ट्स हों. जब कभी पार्टनर आपके साथ बिताए पलों से पल्ला झाड़ता है यानी उससे इनकार करता है या भागने की कोशिश करता है तो यह पक्के सबूत के तौर पर काम आता है." 
जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 5/10
यही नहीं 'आशिकी 3' से बाहर किए जाने वाली खबरों पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा था कि, "मुझे समझ नहीं आता कि एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अटेंशन पाने के लिए ऐसी मूर्खता भरी चीजें क्यों करते हैं?" बता दें, कंगना ने परोक्ष तौर पर ऋतिक रोशन पर आरोप लगाए थे.

जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 6/10
 2015 में रिलीज फिल्म 'कट्टी बट्टी' के प्रमोशन के दौरान कंगना ने बताया था कि इंटीमेट सीन्स देने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है. ऐसे सीन्स की शूटिंग करने के बाद वे यह नहीं कहती कि, "शॉल कहा है मेरी इज्जत बचा लो! मेरी क्लीवेज न किसी को दिख जाए, बचा लो मुझे!"
जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 7/10
करियर के शुरुआती दौर के बारे में एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था, "18 की उम्र में क्रीमी रोल करना चाहती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि इसी रास्ते से सक्सेस मिलेगी. मुझे नहीं लगता किसी A-लिस्ट एक्टर ने मेरे बराबर B-ग्रेड फिल्में की होंगी. आज मैंने 50-50 दोनों तरह की फिल्में की है."

जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 8/10
फैन्स और करीबियों से मिले प्यार और रिस्पेक्ट पर कंगना ने 2016 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं बेशर्म, सायकोपाथ, वेश्या, चुडैल, धोखेबाज थी, तब भी लोग मेरा सम्मान करते थे, जो अपने आप में अचीवमेंट है। यह उनका प्यार और रिस्पेक्ट है."

जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 9/10
2015 में हॉट स्टार के शो 'एम बोले तो' को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि फिल्म में 'जस्ट गुड फ्रेंड्स' मतलब F##k buddies, जिन्हें थोड़ा सा प्रमोट किया गया हो.
Advertisement
जब कंगना ने दिए थे ऐसे Bold स्टेटमेंट्स, खोली थी इंडस्ट्री की पोल
  • 10/10
कम उम्र में कंगना ने करियर की शुरुआत की थी, इस बारे में वे कहती हैं, "जब मैंने करियर शुरू किया था, मेरे साथ कुत्तों जैसा व्यव्हार होता था. इंडस्ट्री के लोग ऐसा बिहेव करते थे जैसे मुझे आवाज उठाने का हक नहीं है, मेरी जरूरत नहीं है। मैं इंग्लिश में बात नहीं कर पाती थी तो मेरा मजाक उड़ाते थे. "

Advertisement
Advertisement