scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बहन संग बनाया TikTok वीडियो, लोगों ने घुमाया निर्वस्त्र

बहन के साथ बनाया TikTok वीडियो, तीन लोगों ने सड़क पर घुमाया नंगा
  • 1/5
जयपुर में एक चकित करने वाली घटना सामने आई है. अपनी बहन के साथ टिकटॉक वीडियो बनाना एक किशोर को बेहद भारी पकड़ गया. बहन के साथ टिकटॉक वीडियो बनाने पर तीन लोगों ने किशोर को सड़क पर नंगा घुमाया. इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़के की बेल्ट से भी पिटाई की और सड़क पर नंगा घुमाने के दौरान उसका वीडियो बनाया. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
बहन के साथ बनाया TikTok वीडियो, तीन लोगों ने सड़क पर घुमाया नंगा
  • 2/5
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह किशोर को सड़क पर नंगा घुमने के लिए मजबूर किया जा रहा है, वहीं उसका चेहरा ढका हुआ था. वीडियो में पीड़ित आरोपियों से माफी मांगता नजर आ रहा है, जबकि आरोपी उसे अपशब्द बोलने के साथ ही यह कहते नजर आ रहे हैं कि वे उसे टिकटॉक वीडियो बनाने को लेकर सबक सिखा रहे हैं.
बहन के साथ बनाया TikTok वीडियो, तीन लोगों ने सड़क पर घुमाया नंगा
  • 3/5
वहीं किशोर के परिवार का कहना है कि घटना के बाद वह इतना डरा हुआ था कि वह घर से भाग आया. वहीं शनिवार को किशोर के परिजनों ने थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों पर आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर लिया गया है.
Advertisement
बहन के साथ बनाया TikTok वीडियो, तीन लोगों ने सड़क पर घुमाया नंगा
  • 4/5
किशोर को नंगा कर घुमाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं घटना की वीडियो बनाने वाले दो आरोपी फरार चल रहे हैं. किशोर के परिवार के बाद लड़की के परिवार वालों ने भी तीनों आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराया.
बहन के साथ बनाया TikTok वीडियो, तीन लोगों ने सड़क पर घुमाया नंगा
  • 5/5
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Advertisement
Advertisement