scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना का कहर: 3500 लोग 7 दिन से समंदर में फंसे, क्रूज शिप पर 136 संक्रमित

कोरोना का कहर: 3500 लोग 7 दिन से समंदर में फंसे, क्रूज शिप पर 136 संक्रमित
  • 1/7
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 43,098 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि, 1,018 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल बीमार लोगों में से 40,171 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में है. चीन में ही अब तक कुल 908 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन उन लोगों का क्या जिन्हें जमीन नसीब नहीं हो रही, इलाज के लिए. ये लोग एक क्रूज शिप (Cruise Ship) में फंसे हैं. अब कहा जा रहा है कि इस क्रूज शिप (Cruise Ship) पर बहुत से लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. (फोटोः गेटी)
कोरोना का कहर: 3500 लोग 7 दिन से समंदर में फंसे, क्रूज शिप पर 136 संक्रमित
  • 2/7
इस क्रूज शिप (Cruise Ship) का नाम है डायमंड प्रिंसेस (Diamond Princess). इस क्रूज शिप (Cruise Ship) पर कुल मिलाकर 3545 लोग सवार थे. इनमें से 2500 पैसेंजर हैं जबकि 1045 क्रू-मेंबर्स और स्टाफ है. इनमें से करीब 136 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित है. (फोटोः गेटी)
कोरोना का कहर: 3500 लोग 7 दिन से समंदर में फंसे, क्रूज शिप पर 136 संक्रमित
  • 3/7
अब पता चला है कि इस डायमंड प्रिंसेस (Diamond Princess) क्रूज शिप (Cruise Ship) पर 136 लोग संक्रमित हैं. इस क्रूज शिप (Cruise Ship) को जापान के तटीय शहर योकोहामा में रोक दिया गया है. अब जापान की मिलिट्री और उसके डॉक्टर इस क्रूज शिप के सभी यात्रियों की जांच कर रहे हैं. (फोटोः AP)
Advertisement
कोरोना का कहर: 3500 लोग 7 दिन से समंदर में फंसे, क्रूज शिप पर 136 संक्रमित
  • 4/7
डायमंड प्रिंसेस (Diamond Princess) क्रूज शिप (Cruise Ship) पर किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की छूट नहीं है. जो बीमार लोग हैं उन्हें योकोहामा के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. इन लोगों को जब जहाज से निकाला गया तब उनके लिए एक नया ढंका हुआ रास्ता बनाया गया था ताकि किसी और कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण न हो. (फोटोः AP)
कोरोना का कहर: 3500 लोग 7 दिन से समंदर में फंसे, क्रूज शिप पर 136 संक्रमित
  • 5/7
डायमंड प्रिंसेस (Diamond Princess) क्रूज शिप (Cruise Ship) पर 136 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित हैं. इनमें से 23 अमेरिकी, 45 जापानी, 4 ऑस्ट्रेलियन, 3 फिलिपींस, कनाडा और यूक्रेन से एक-एक नागरिक है. इसके अलावा 10 क्रू-मेंबर्स भी बीमार हैं. अन्य संक्रमित लोगों की जानकारी को साझा नहीं किया गया है. (फोटोः AP)
कोरोना का कहर: 3500 लोग 7 दिन से समंदर में फंसे, क्रूज शिप पर 136 संक्रमित
  • 6/7
इसके अलावा डायमंड प्रिंसेस (Diamond Princess) क्रूज शिप (Cruise Ship) पर कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित 300 संदिग्धों की जांच की जा रही है. क्योंकि करीब 61 लोग ऐसे मिले हैं जिनमें कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्राथमिक लक्षण मिले हैं. जहाज पर मौजूद लोगों को एकदूसरे से दूर रहने की सलाह दी गई है. (फोटोः AP)
कोरोना का कहर: 3500 लोग 7 दिन से समंदर में फंसे, क्रूज शिप पर 136 संक्रमित
  • 7/7
डायमंड प्रिंसेस (Diamond Princess) क्रूज शिप (Cruise Ship) के अधिकारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि इस जहाज पर  कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण कैसे फैला. जहाज पर मौजूद यात्रियों से कहा गया है कि वे अपने केबिन में रहे. बहुत कम समय के लिए ही वे डेक्स पर आ सकते हैं. (फोटोः AP)
Advertisement
Advertisement