कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 43,098 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि, 1,018 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल बीमार लोगों में से 40,171 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में है. चीन में ही अब तक कुल 908 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन उन लोगों का क्या जिन्हें जमीन नसीब नहीं हो रही, इलाज के लिए. ये लोग एक क्रूज शिप (Cruise Ship) में फंसे हैं. अब कहा जा रहा है कि इस क्रूज शिप (Cruise Ship) पर बहुत से लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. (फोटोः गेटी)