scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले

चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 1/10
लद्दाख के गलवान वैली के पास भारतीय जवानों पर हमला करने के बाद चीन ने आज यानी 18 जून को तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन में बड़े पैमाने पर मिलिट्री ड्रिल किया है. इसमें मुख्य युद्धक टैंक शामिल हुए. फाइटर जेट्स और सैनिक भी. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 2/10
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी इस मिलिट्री ड्रिल के जरिए देखना चाहती है कि उसके टैंक, लड़ाकू विमान और सैनिक ऊंचे-नीचे पहाड़ी रास्तों पर युद्ध करने के लिए तैयार हैं या नहीं. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 3/10
चीन की सरकार ने इस मिलिट्री ड्रिल में पूरे चीन से हथियार, सैनिक, टैंक्स, बख्तरबंद गाड़ियां, आदि इकट्ठा की थीं. इसमें की नए हथियार भी शामिल थे. जैसे टाइप-15 लाइटवेट टैंक्स, एचजे-10 एंटी टैंक मिसाइल आदि. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
Advertisement
चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 4/10
ये लाइव फायर ड्रिल क्विंघाई-तिब्बत प्लैट्यू पर किया गया है. इस पहा़ड़ी इलाके की ऊंचाई 4700 मीटर से ज्यादा है. यहां कई किलोमीटर दूर मौजूद टारगेट्स पर टैंक्स और मिसाइलों से हमला किया गया है. इसमें मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर्स, हॉवित्जर तोप और एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम का उपयोग भी किया गया. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 5/10
इसके पहले पीएलए की वायु सेना ने रात में इसी इलाके में मिलिट्री एक्सरसाइज किया था. तब हवाई हमले की पूरी तैयारी देखी गई थी. इसमें टैंक्स को सपोर्ट करते हुए दुश्मन पर निशाना लगाना था. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 6/10
इससे पहले भी पिछले तीन महीनों के अंदर चीन कई बार मिलिट्री ड्रिल कर चुका है. 29 मार्च 2020 की रात एक अनजान जगह पर मिलिट्री ड्रिल यानी सैन्य युद्धाभ्यास किया था. इससे जापान और ताइवान डर गए थे. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 7/10
जापान और ताइवान को डर है कि कहीं चीन कोरोना वायरस का सहारा लेकर उनपर हमला न कर दे. चीन के युद्धाभ्यास को देखते हुए जापान ने चीन से सटे अपने मियाकोजिमा द्वीप पर मिसाइलें और 340 सैनिक तैनात कर दिए हैं. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 8/10
चीन ने 11 अप्रैल को पूरी दुनिया के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. चीन की नौसेना ने रियलिस्टिक मैरीटाइम ऑपरेशंस में भाग लिया था. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 9/10
इस बार चीन ने दक्षिण चीन के समुद्री इलाके में गाइडेड मिसाइल से लैस यूलिन और सूचांग युद्धपोत से मिसाइल दागे. दोनों युद्धपोतों से सैकड़ों बम-गोले, मिसाइलें और गाइडेड मिसाइलों का परीक्षण किया गया. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
Advertisement
चीन ने तिब्बत में किया मिलिट्री ड्रिल, पहाड़ पर टैंक से दागे गोले
  • 10/10
इस युद्धाभ्यास में चीन की नौसेना ने फॉर्मेशन मैन्यूवर, लाइव फायर ऑपरेशंस, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, ज्वाइंट सॉल्वेज जैसे काम किए. चीनी सेना की आधिकारिक साइट ने इसकी तस्वीरें चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को दी हैं. (फोटोः चाइना मिलिट्री)
Advertisement
Advertisement