scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

विवादों में गूगल के को-फाउंडर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

विवादों में गूगल के को-फाउंडर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
  • 1/7
सुंदर पिचाई के लिए गूगल और एल्फाबेट के सीईओ बनने का मार्ग प्रशस्त करने वाले करने वाले गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गी ब्रेन के अलावा तीसरे सह-संस्थापक स्कॉट हसन आजकल सुर्खियों में हैं. उनके खिलाफ उनकी ही पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है.
विवादों में गूगल के को-फाउंडर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
  • 2/7
दरअसल, गूगल के तीसरे सह-संस्थापक स्कॉट हसन लगभग भुलाए जा चुके हैं. हसन की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
विवादों में गूगल के को-फाउंडर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
  • 3/7
न्यूज एजेंसी आईएनएस ने विदेशी मीडिया के हवाले से बताया है कि हसन पर आरोप है कि दोनों के बीच चल रही तलाक की कार्यवाही के बीच हसन ने अपने रोबोटिक स्टार्टअप को जानबूझकर एक 'फायर सेल' (जहां भारी छूट पर चीजों की ब्रिकी की जाती है) में बेच दिया है.
Advertisement
विवादों में गूगल के को-फाउंडर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
  • 4/7
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डेलावेयर में दर्ज एक शिकायत में एलिसन हुआन ने कहा है कि उनके पति जो प्रौद्योगिकी कंपनी के सीईओ हैं, ने कंपनी की मूल संपत्ति को चार लाख डॉलर के 'न बेचे जाने योग्य' मूल्य पर डेनमार्क स्थित कंपनी ब्लू ओशन को बेच दिया है.
विवादों में गूगल के को-फाउंडर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
  • 5/7
शिकायत में यह भी कहा गया है कि कंपनी की मूल पोर्टफोलियो, कुल संपत्ति और इसकी लाइसेंसिंग क्षमता को ध्यान में रखते हुए इसे और अधिक कीमत में बेचा जाना चाहिए था.
विवादों में गूगल के को-फाउंडर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
  • 6/7
रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी में एलिसन ने भी पैसे लगाए थे और इसके चलते कंपनी के एक हिस्सेदार के रूप में वह हसन पर मुकदमा करने के योग्य हैं.
विवादों में गूगल के को-फाउंडर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
  • 7/7
स्कॉट हसन की शादी साल 2001 में हुई थी और साल 2015 में कैलीफोर्निया में इनके बीच तलाक की कार्यवाही शुरू हुई जिसे अब तक सुलझाया नहीं जा सका है.
Advertisement
Advertisement