scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बेटी का स्कूल बैग खरीदने निकले थे पिता, लौटते ही बन गए 7 करोड़ के मालिक

lottery
  • 1/6

आदमी की किस्मत कभी भी पलट सकती है. ये एक बार फिर साबित हुआ अमेरिका में जहां एक शख्स गया तो था अपनी बेटी की स्कूल के सामान की खरीदारी करने लेकिन वहां खरीदे एक लॉटरी टिकट ने उसे 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का मालिक बना दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 2/6

फ़्लोरिडा के एक व्यक्ति ने  बताया कि वो अपनी बेटी के स्कूल जाने के लिए कुछ खरीदारी करने गये थे और वहीं एक स्क्रैच-ऑफ़ लॉटरी टिकट खरीदने का विचार  मन में आया जिससे वो 1 मिलियन डॉलर यानी की 7,42,17,000 का जैकपॉट जीत गए. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 3/6

ब्रूक्सविले में रहने वाले 47 साल के क्लीवलैंड पोप ने फ्लोरिडा लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह बेटी के स्कूल का सामान खरीदने गए थे और उसी दौरान लॉटरी का टिकट भी ले लिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
lottery
  • 4/6

उन्होंने कहा, मैं अपनी बेटी के स्कूल जाने के लिए एक खास बैग की तलाश कर रहा था. उस जगह पर मुझे लॉटरी टिकट दिखी और मैंने उसे खरीद लिया.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

lottery
  • 5/6

लॉटरी विजेता ने बताया कि उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं था कि वो उस टिकट से एक झटके में 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग साढ़े सात करोड़ का जैकपॉट जीत लेंगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

lottery
  • 6/6

लॉटरी विजेता पोप ने जीत का सारा पैसा एकमुश्त भुगतान लेने का फैसला किया. उनकी तरफ से जिस बेवरेज स्टोर से उन्होंने विनर टिकट खरीदा उसे 2,000 डॉलर का बोनस कमीशन में दिया गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement