प्यार की कोई उम्र नहीं होती, ये कहावत अमेरिका के एक कपल (Georgia Couple) पर एकदम फिट बैठती है. इस कपल की उम्र के बीच 37 साल का फासला है. महिला के 17 पोते-पोतियां हैं. इसके लिए उन्हें लोगों से ताने भी सुनने पड़ते हैं, बावजूद इसके दोनों साथ-साथ हैं. आइए जानते हैं इस अनोखी लव स्टोरी (Amazing Love Story) के बारे में..
(सभी फोटो: Credit- Quran McCain)
दरअसल, 24 वर्षीय कुरैन मैकैन (Quran McCain) और 61 साल की चेरिल मैकग्रेगोर (Cheryl McGregor) साथ रहते हैं. दोनों के बीच 37 साल एज गैप है, लेकिन प्यार अब भी बरकरार है. कुरैन जब 15 साल का था, तब चेरिल की उससे मुलाकात हुई थी.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला चेरिल मैकग्रेगोर की उम्र 61 साल है. उसके 17 पोते-पोतियां हैं. चेरिल और कुरैन के बीच 37 साल का एज गैप है. वे दोनों कहते हैं कि उनका जीवन शानदार तरीके से गुजर रहा है और उनकी आपस में अच्छी केमिस्ट्री है.
कपल का कहना है कि उनके प्यार के कई दुश्मन भी हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में बहुत सारे निगेटिव कमेंट्स करते हैं, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
दोनों की पहली मुलाकात 2012 में एक होटल में हुई थी. प्यार का इजहार चेरिल की ओर से पहले किया गया था, जिसे कुरैन ने स्वीकार कर लिया. जिसके बाद दुनिया की परवाह किए बिना वो साथ रहने लगे.
दोनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. उनके टिकटॉक पर 826,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और लगभग 13 मिलियन लाइक्स हैं. अपने रिश्ते के बारे में चेरिल बताती हैं कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते है और वे अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं. वे जल्द ही शादी करने वाले हैं.
कुरैन कहते हैं कि हम दोनों के बीच उम्र का गैप जरूर है, लेकिन चेरिल में काफी युवा जोश है. वह उन्हें यह पता नहीं चलने देती वह उनसे इतनी बड़ी हैं.