scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रोनाल्डो-कोका कोला विवाद में कूदा फेविकोल, कहा- ना बोतल हटेगी, ना वैल्यू घटेगी

Fevicol ad coca cola sarcasm
  • 1/8

पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की बोतलों को साइड क्या किया, सोशल मीडिया पर बवाल हो गया और कोका-कोला को महज कुछ सेकेंड्स की इस घटना से 40 हजार करोड़ का नुकसान हो गया. हालांकि अब भी कई ब्रैंड्स इस घटना को भुनाने में लगे हैं. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)

Fevicol ad coca cola sarcasm
  • 2/8

इस मामले में मशहूर ब्रैंड फेविकोल ने अपनी मजेदार क्रिएटिविटी दिखाते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है जो काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में प्रतीकात्मक तौर पर पूरा सेटअप रोनाल्डो की प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसा ही है. इसमें एक कुर्सी देखी जा सकती है और फेविकोल के दो डब्बे कोका कोला की जगह रखे गए हैं. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

Fevicol ad coca cola sarcasm
  • 3/8

हालांकि इस पूरी तस्वीर में सबसे दिलचस्प फेविकोल की टैगलाइन है जिसमें लिखा है कि ना बोटल हटेगी और ना वैल्युएशन घटेगी. साफ है कि इस पंचलाइन के सहारे ना केवल फेविकॉल ने अपने ब्रैंड को प्रमोट किया बल्कि कोका कोला पर भी व्यंग्य किया. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)
 

Advertisement
Fevicol ad coca cola sarcasm
  • 4/8

ट्विटर पर भी फैंस को फेविकॉल का ये अंदाज काफी पसंद आया और उन्होंने फेविकॉल की हाजिरजवाबी की तारीफ की. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये मीम इतना शानदार है कि फेविकॉल को अपनी मार्केटिंग टीम और क्रिएटिव टीम की सैलरी को बढ़ाना ही चाहिए. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

fevicol ad coca cola sarcasm
  • 5/8

इसके अलावा एक शख्स ने इंटरनेट की ताकत को बयान किया. उन्होंने लिखा हम वाकई एक दिलचस्प दौर में जी रहे हैं जहां एक स्पोर्ट्स स्टार के एक बयान से स्टॉक मार्केट से लेकर पूरा इंटरनेट हिल चुका है. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

fevicol ad coca cola sarcasm
  • 6/8

वही एक सोशल मीडिया यूजर ने फेवीकॉल को मार्केटिंग का असली आर्टिस्ट बताया. उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही फेवीकॉल के एक खास विज्ञापन को देखते आ रहे हैं और ये ब्रैंड क्रिएटिविटी के मामले में बेस्ट है. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

Fevicol ad coca cola sarcasm
  • 7/8

दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर्स में शुमार रोनाल्डो को लेकर वायरल हुई इस घटना को भुनाने में अमूल ब्रैंड भी पीछे नहीं रहा. अमूल ने भी इस घटना से जुड़ा कंटेंट रिलीज किया और इस टैगलाइन में कोका-कोला को लेकर व्यंग्य कसा गया था.  (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

fevicol ad coca cola sarcasm
  • 8/8

गौरतलब है कि रोनाल्डो के बाद फ्रांस के स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने भी यूरो कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले टेबल पर रखी बीयर हेनेकन को हटा दिया था. पोग्बा का ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा था. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement