अरब सागर में केरल तट के पास एक अजीबोगरीब नया द्वीप नजर आया है जिसे लेकर विशेषज्ञ भी हैरान हैं. अरब सागर में बना यह द्वीप गूगल अर्थ पर दिख रहा है. यह कथित तौर पर द्वीप है या कुछ और इसे लेकर विशेषज्ञ भी साफ साफ कुछ नहीं बता पा रहे हैं. (इनपुट - Gopi krishnan)
यह नया द्वीप कोच्चि के तट से लगभग 7-10 किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है. Google अर्थ पर उपलब्ध डिजिटल पैमाने के अनुसार, यह नया द्वीप लगभग 8 किमी लंबा और 3 किमी चौड़ा है.
दिलचस्प बात यह है कि समुद्र में इस द्वीप के बनने का कोई निशान नहीं है. इस क्षेत्र में जहाजों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बिना किसी परेशानी के जाते हुए देखा गया है.
केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज (KUFOS) अब इन नए द्वीप पर अध्ययन करने की तैयारी कर रहा है. इसी बीच KUFOS के कुलपति के रिजी जॉन ने बताया कि जांच के बाद ही इस नए द्वीप के बारे में कोई जानकारी मिल सकती है.
उन्होंने कहा, "गूगल मैप्स को देखने के बाद यह द्वीप भी पानी के नीचे अन्य द्वीप जैसा दिखता है. ऐसे द्वीपों को दुनिया भर में देखा गया है और इसका एक विशिष्ट आकार भी है.
कुलपति के रिजी जॉन ने कहा, लेकिन हम नहीं जानते कि यह किस चीज से बना है. यह रेत से बना है या फिर मिट्टी से ये हम जांच से ही पता लगा सकते हैं.