scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पूरी रात महिला को बांधकर रखता था डॉक्टर, कई दिनों तक रेप

पूरी रात महिला को बांधकर रखता था डॉक्टर, कई दिनों तक रेप
  • 1/5
एक डॉक्टर पर आरोप लगा है कि उसने एक महिला को किडनैप कर लिया और कई दिनों तक रेप किया. डॉक्टर महिला को पूरी रात बांधकर रखता था. ये मामला स्कॉटलैंड के एन्गस का है. इसके अलावा 2 अन्य महिलाओं के यौन शोषण का मामला भी डॉक्टर पर चल रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पूरी रात महिला को बांधकर रखता था डॉक्टर, कई दिनों तक रेप
  • 2/5
ग्लासगो हाई कोर्ट में डॉक्टर मैथ्यू एडम के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. डॉक्टर ने 2013 से 2019 के बीच किडनैपिंग और रेप की घटनाओं को अंजाम दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
पूरी रात महिला को बांधकर रखता था डॉक्टर, कई दिनों तक रेप
  • 3/5
एडम पर आरोप लगाया गया है कि वह एक महिला को पूरी रात के लिए बांध देता था. महिला के सिर पर रिवॉल्वर तानकर उसने रेप की घटना को अंजाम दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
पूरी रात महिला को बांधकर रखता था डॉक्टर, कई दिनों तक रेप
  • 4/5
एडम पर आरोप है कि उसने एक मौके पर महिला को जबरन दवा खिलाई थी जिससे पीड़िता बेहोश हो गई. प्रॉसेक्यूटर का कहना है कि जनरल मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम करने के दौरान एडम ने महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण की घटनाओं को अंजाम दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
पूरी रात महिला को बांधकर रखता था डॉक्टर, कई दिनों तक रेप
  • 5/5
एडम ने मेडिकल सेंटर में ही एक महिला के ऊपर अटैक किया था. हालांकि, एडम के वकील टोनी लेनेहन ने तमाम आरोपों को खारिज किया है. डॉक्टर के खिलाफ मामलों की सुनवाई मई 2020 से शुरू होगी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement