scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के

कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 1/11
म्यांमार में धार्मिक स्थल पर एक कपल द्वारा पोर्न वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं उन दोनों ने वीडियो बनाने के बाद उसे पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया. इसके बाद बवाल मच गया.
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 2/11
आईएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली के एक कपल ने म्यांमार के पवित्र स्थल बागान में अपना 12 मिनट का पोर्न वीडियो बनाया. इसके बाद  इस वीडियो को एक चर्चित पोर्न वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया.
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 3/11
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि यह धार्मिक स्थल पर ही शूट किया गया है. युगल जोड़े ने यह सब प्राचीन पगोडे में ही रिकॉर्ड किया है.
Advertisement
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 4/11
वीडियो के ही माध्यम से जब यह स्थानीय लोगों को पता चला तो वे काफी नाराज हो गए. स्थानीय लोगों ने भी वीडियो को देखा और इसकी शिकायत करने की मांग करने लगे.
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 5/11
रिपोर्ट के मुताबिक बागान के एक नागरिक समाज समूह मायो सेट सान ने कहा कि इस वीडियो को देखकर हम चौंक गए और हमें बहुत बुरा लगा है.
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 6/11
धार्मिक इमारत और पगोडे के बाहर यौनाचार करना असहनीय है. इसके अलावा यह बागान में था, जो हमारे धर्म, संस्कृति और इतिहास की अनमोल धरोहर है.
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 7/11
स्थानीय न्यूज एजेंसी द इरवादी के अनुसार इस धार्मिक स्थल पर स्थानीय लोगों सहित विदेशियों को भी शॉर्ट्स या अनुचित कपड़े पहनने से यहां मना किया जाता है. पगोडा, मंदिरों और धार्मिक इमारतों में अनुचित कपड़े पहनना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 8/11
यह भी बताया गया है कि म्यांमार की धार्मिक इमारतों और उनके परिसरों में खुले में किस करने जैसा अनुचित व्यवाहर करना प्रतिबंधित है.
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 9/11
सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को लेकर मग खिन गी ने फेसबुक पर आक्रोश वाले इमोजी के साथ कहा कि हमारा बागान पगोडे पवित्र स्थल है.
Advertisement
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 10/11
धार्मिक स्थल की महत्त्व का अंदाजा इस बात  जा सकता है कि 9वीं से 13वीं शताब्दी के बीच बने करीब तीन हजार पगोडे और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध बागान यूनेस्को द्वारा घोषित एक विश्व धरोहर स्थल है. इतना ही नहीं  हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं.
कपल ने धार्मिक स्थल पर बनाया पोर्न वीडियो, लोग भड़के
  • 11/11
(सभी तस्वीरें- सांकेतिक)
Advertisement
Advertisement