scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्टडी में कोरोना के कमजोर होने की थ्योरी खारिज, अब भी जानलेवा

स्टडी में कोरोना के कमजोर होने की थ्योरी खारिज, अब भी जानलेवा
  • 1/5
कोरोना वायरस समय के साथ कम जानलेवा नहीं हुआ है. इटली के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च के बाद ये बात कही है. इससे पहले कुछ ऐसे दावे किए गए थे कि समय के साथ कोरोना कमजोर पड़ रहा है.
स्टडी में कोरोना के कमजोर होने की थ्योरी खारिज, अब भी जानलेवा
  • 2/5
इटली के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि अब कोरोना वायरस कम खतरनाक है. स्टडी के दौरान इटली के हॉस्पिटल में भर्ती किए गए 2400 कोरोना मरीजों के डेटा का अध्ययन किया गया.
स्टडी में कोरोना के कमजोर होने की थ्योरी खारिज, अब भी जानलेवा
  • 3/5
medRxiv वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने कहा है कि हमारा डाटा इस थ्योरी का समर्थन नहीं करता कि कोरोना कम जानलेवा हो गया है. स्टडी में यह भी कहा गया है कि असल में पुरुषों के लिए कोरोना अधिक जानलेवा हो गया है. 
Advertisement
स्टडी में कोरोना के कमजोर होने की थ्योरी खारिज, अब भी जानलेवा
  • 4/5
बता दें कि इटली फरवरी और मार्च में ही कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हो गया था. अब तक इटली में 2.33 लाख केस सामने आ चुके हैं और 33.4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
स्टडी में कोरोना के कमजोर होने की थ्योरी खारिज, अब भी जानलेवा
  • 5/5
दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 1.69 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 6.63 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक अमेरिका, ब्राजील और भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.
Advertisement
Advertisement