scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जल्दी वैक्सीन बनाने की चीन की जिद, शीर्ष अधिकारी को लगाया इंजेक्शन

जल्दी वैक्सीन बनाने की चीन की जिद, शीर्ष अधिकारी को लगाया इंजेक्शन
  • 1/6
सबसे पहले कोरोना वायरस की सफल वैक्सीन बनाने की होड़ में कई देश जुटे हुए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और चीन की वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल हो रहा है. इसी बीच खबर आई है कि चीन ने ट्रायल के दौरान अपने देश के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) के प्रमुख को भी कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगवा दिया है.
जल्दी वैक्सीन बनाने की चीन की जिद, शीर्ष अधिकारी को लगाया इंजेक्शन
  • 2/6
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, चीनी CDC के प्रमुख गाओ फू ने खुद ऐलान किया है कि उन्होंने कोरोना की एक वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाया है. बता दें कि तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होने से पहले कोई भी पक्के तौर पर वैक्सीन के सुरक्षित होने या कोरोना संक्रमण रोकने में प्रभावी होने का दावा नहीं कर सकता. कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रायल में शामिल लोगों के लिए वैक्सीन असुरक्षित भी साबित हो सकती है.
जल्दी वैक्सीन बनाने की चीन की जिद, शीर्ष अधिकारी को लगाया इंजेक्शन
  • 3/6
ज्यादातर देशों में खुद आगे आने वाले लोगों को ही ट्रायल के दौरान वैक्सीन लगाई जाती है. हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन में कुछ सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों को अनिवार्य तौर से वैक्सीन लगाने को कहा गया. चीनी CDC के प्रमुख गाओ फू ने भी खुद को वैक्सीन लगवाने का दावा इसलिए किया है ताकि जनता को इसके लिए तैयार किया जा सके.
Advertisement
जल्दी वैक्सीन बनाने की चीन की जिद, शीर्ष अधिकारी को लगाया इंजेक्शन
  • 4/6
अमेरिका और ब्रिटेन में वैक्सीन के खिलाफ कुछ लोग कैंपेन चला रहे हैं. अमेरिका के कोरोना विशेषज्ञ एंथनी फाउसी ने कहा था कि ऐसे लोगों की वजह से इम्यूनिटी हासिल करने में दिक्कत पैदा हो सकती है. वहीं, चीनी CDC के प्रमुख गाओ फू ने वैक्सीन लगवाने की जानकारी देते हुए रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये वैक्सीन काम करेगी.
जल्दी वैक्सीन बनाने की चीन की जिद, शीर्ष अधिकारी को लगाया इंजेक्शन
  • 5/6
हालांकि, गाओ फू ने यह नहीं बताया कि उन्होंने कब और कहां वैक्सीन लगवाई. बता दें कि वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल करने के लिए चीन, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ दौड़ में है. जो भी देश सबसे पहले प्रभावी वैक्सीन तैयार कर लेता है, दुनिया में उस देश को कई प्रकार की बढ़त हासिल हो सकती है.
जल्दी वैक्सीन बनाने की चीन की जिद, शीर्ष अधिकारी को लगाया इंजेक्शन
  • 6/6
दुनिया में करीब 24 कोरोना वैक्सीन पर काम हो रहा है और इनमें से करीब 8 चीन की ही हैं. गाओ फू ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने कौन सी वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने कहा कि वे किसी एक कंपनी की तारीफ करते हुए नहीं दिखना चाहते. लेकिन उन्होंने कहा कि वे वैज्ञानिक के तौर पर बहादुर होना चाहते हैं क्योंकि हर कोई वैक्सीन पर संदेह कर रहा है.
Advertisement
Advertisement